घृणित-मानसिकता गई, असम सड़क पर फ़ैल-

Posted on
  • by
  • रविकर
  • in
  •   (1)
    घृणित-मानसिकता गई,  असम सड़क पर फ़ैल ।
    भीड़ भेड़ सी देखती, अपने मन का मैल ।
    अपने मन का मैल, बड़ा आनंद उठाती ।
    करे तभी बर्दाश्त, अन्यथा शोर मचाती ।
    भेड़ों है धिक्कार, भेड़िये सबको खाये  ।
    हो धरती पर भार , तुम्हीं तो नरक मचाये ।।
    (2)
    जंतर मंतर दिल्ली से 

    मी हुई संतोष हैं , जंतर मंतर आय |
    अनशन पर बैठे हुवे, है जिन्दा बतलाय |
    है जिन्दा बतलाय, बड़े जालिम ससुरारी |
    मृत घोषित कर हड़प, रहे संपत्ति हमारी |
    राहुल सुनो गुहार,  करो शादी बेटी से |
    दूंगी तुम्हें दहेज़, करोड़ चौदह पेटी से ||

    4 टिप्‍पणियां:

    1. सलीम भाई !
      तमाशबीन भी doshi hain -
      maine ladki ko nirdosh नहीं बताया है -
      सादर -

      जवाब देंहटाएं
    2. शराब पार्टी में जाने से उसे पीटने का हक पुरुष को किसने दिया? यदि शराब पार्टी में जाने का अर्थ सार्वजनिक पिटायी है तो फिर पुरुषों को क्‍यों नहीं इसी तरह पीटा जाता है?

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz