प्राप्ति और प्रतीति

Posted on
  • by
  • Girish Kumar Billore
  • in
  • Labels:
  • परिंदों,
    तुम् आज़ाद हो,
    उड़ो,
    ऊँचे
    और ऊँचे,
    जहाँ
    सफलता का दृश्य,
    बाट जोहता है।
    जहाँ से कोई योगी,
    पहले पहल सोचता है ?
    इस आव्हान का असर,
    एक पाखी ने फड़फड़ाए पर,
    टकराकर, जाने किस से -गिर गया -!
    विस्तृत बयाबान में....!,
    तब
    से अब तक
    हम,आप और !!
    ताड़ के पत्तों से,

    2 टिप्‍पणियां:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz