कुछ दिन पहले तक मेरी हालात बहुत खराब थी . मुझे कहीं से कोई भी अटेंशन नहीं मिल रही थी . हर कोई मुझे बस टेंशन दे कर चला जाता था, जैसे मैं रास्ते का भिखारी हूँ और हर कोई मुझे भीख में टेंशन दे जाता था, मैं बहुत दुखी था , अटेंशन पाने के लिए मैंने अलग अलग रास्ते अपनाने शुरू कर दिए .
आगे पढ़े
आदरणीय अविनाश जी ,
जवाब देंहटाएंआज मेरा लेखकीय जीवन धन्य हो गया .आपका कमेन्ट मेरे लिये सबसे बड़ा प्रसाद है . आपका शिष्य बनकर एक गुरु से जो आशीर्वाद प्राप्त होना था . वो मुझे मिल गया. आपको मेरा लेख अच्छा लगा . मन को एक पवित्र तृती प्राप्त हुई.
आपका दिल से धन्यवाद.
विजय