ब्लॉगर अल्पना देशपाण्डे को गृह विज्ञान में पीएचडी -- ब्लॉग4वार्ता -- ललित शर्मा

Posted on
  • by
  • ब्लॉ.ललित शर्मा
  • in
  • Labels: ,

  • एक खुशखबरी दे रहा हूँ, ब्लॉगर अल्पना देशपाण्डे को गृह विज्ञान में रविशंकर विश्वविद्यालय से पीएचडी प्रदान की गयी  है। उनके शोध का विषय " किशोर दूरदर्शन दर्शकों के लिंग तथा सुझाव ग्रहणशीलता का षड़यंत्रकारी व्यवहार" था। इस आशय की सूचना समस्त स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुई है, उन्हे ढेर सारी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं। अल्पना देशपाण्डे अब डॉ अल्पना देशपाण्डे कहलाएंगी। साथ ही समाचार है कि पं लोचन प्रसाद पाण्डेय की 125 वीं जयंती पर महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन 4 जनवरी 2012 को किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ पुराविद डॉ विष्णुसिंह ठाकुर, संचालक नरेन्द्र शुक्ला, पुरातत्व सर्वेक्षण के रायपुर मंडल के अधीक्षक प्रवीण मिश्रा जी एवं इतिहासकार डॉ रमेन्द्रनाथ मिश्र ने दीप जला कर किया। अब चलते हैं आज की ब्लॉग4वार्ता पर, प्रस्तुत हैं कुछ उम्दा लिंक......... आगे पढें

    1 टिप्पणी:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz