कार्टून बनाने का मौका : व्‍यंग्‍य का शून्‍यकाल : अविनाश वाचस्‍पति

मेरे व्‍यंग्‍यों की एक पुस्‍तक जनवरी 12 के प्रथम सप्‍ताह में प्रकाशित होकर आ रही है। नाम व्‍यंग्‍य का शून्‍यकाल और प्रकाशक  ज्‍योतिपर्व प्रकाशन । इच्‍छा है कि व्‍यंग्‍य से संबंधित कार्टून व्‍यंग्‍य के साथ प्रकाशित किए जाएं। समय कम है फिर भी एक प्रयोग करना चाहता हूं कि सभी कार्टूनकार मित्र दो दो पांच पांच व्‍यंग्‍यों पर कार्टून बनाकर सहयोग करें जिन्‍हें व्‍यंग्‍य के साथ प्रकाशित किया ...जाएगा। इच्‍छुक कार्टूनकार मित्र सूचित करें तो उन्‍हें व्‍यंग्‍य की फाईल भिजवा दूं। मेरे पसंदीदा कार्टूनकारों में इरफान, कीर्तीश, काजल कुमार, सागर, सुरेश शर्मा, अभिषेक कुमार, चन्‍द्रशेखर हाडा, देवेन्‍द्र ओझा इत्‍यादि इत्‍यादि हैं। नए कार्टूनकारों को भी अवसर देना चाहता हूं। प्रतीक्षा कर रहा हूं मैं अपनी ई मेल nukkadh@gmail.com पर अथवा संदेश के डिब्‍बे में।

4 टिप्‍पणियां:

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz