कृपया मुझे वोट दें
Posted on by Sumit Pratap Singh in
प्यारे दोस्तो "दैनिक जागरण" ने "मेरा शहर मेरा गीत" आयोजन हेतु मेरा यानि कि आपके दोस्त सुमित प्रताप सिंह का गीत "कुछ ख़ास है मेरी दिल्ली में" का शीर्ष 3 स्थान (TOP 3) पर चयन किया है| इस गीत को प्रथम स्थान पर चयन हेतु SMS वोटिंग प्रक्रिया से गुजरना है| आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे इस गीत को प्रथम स्थान दिलाने हेतु वोट कीजिये और अपने सभी दोस्तों व रिश्तेदारों को भी वोट करने के लिए प्रोत्साहित कीजियेगा| मेरे इस गीत को जिताने के लिए अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करें DEL C और SMS द्वारा भेज दें 57272 पर |शुक्रिया|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
लो जी एक वोट तो मैंने अभी दे दिया है जी :)
जवाब देंहटाएंऔर मैंने तीन वोट दिन में दिए हैं तथा 12 अपने मित्रों से अपने सामने दिलवाएहैं।
जवाब देंहटाएं