देवानंद दिल में रहते हैं, दिल के दौरे पर गए हैं - अविनाश वाचस्‍पति

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • देवानंद दिल में बसते हैं
    दौरे पर गए हैं दिल के
    दुआ करो सब मिलके

    दौरा देवानंद के दिल पे नहीं
    देवानंद दिल के दौरे पर हैं
    आए आपके पास तो आप
    मुस्‍करा जरूर देना मित्रो

    देवानंद दिल में रहते हैं
    नजर झुकाई और कर
    लिया दीदार
    क्‍या इससे है आपको
    कैसा भी इंकार

    उनकी अभिनीत और निर्मित
    फिल्‍में यहीं सच ला रही हैं
    सबके सामने बारंबार

    मैं फिल्‍म बनाने में बिजी हूं : देव आनंद

    13 टिप्‍पणियां:

    1. सदाबहार अभिनेता को हार्दिक श्रद्धांजलि !!

      जवाब देंहटाएं
    2. हिन्दी सिनेमा के एक सुनहरे युग का अंत हो गया . विनम्र श्रद्धांजलि.

      जवाब देंहटाएं
    3. बहुत प्यारा अभिनेता ! गाइड के राजू ने जीवन के प्रति मेरी सोच बदल दी.जानती हूँ उसी अंदाज़ मे झूमते हुए वो उपर जायेंगे.सबसे मिलेंगे जोश उमंग के साथ और कहेंगे -'चलो !एक फिल्म बनाए'

      जवाब देंहटाएं
    4. किया है मैने ये गुनाह परदे के पीछे से आया था परदे के पीछे चला गया………विनम्र श्रद्धांजलि

      जवाब देंहटाएं
    5. हार्दिक श्रद्धांजलि।

      ----
      कल 05/12/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
      धन्यवाद!

      जवाब देंहटाएं
    6. आपके उद्गार हृदयस्पर्शी हैं!
      दिल के दौरे पर निकले अभिनेता को अनंत यात्रा की शुभकामनाएं!
      विनम्र श्रद्धांजलि!

      जवाब देंहटाएं
    7. मालिक - 'दिल के दौरे पर' वाह क्या कल्पना की है आपने। देवानंद जी को श्रद्धांजलि।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz