क्या आपके मोबाइल में टचपैल कीबोर्ड नहीं है ? अफ़सोस, आप पीछे छूट गए…

Posted on
  • by
  • Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून
  • in
  • Labels: , , , , , , , , ,

  •  
    सबसे पहले तो यह बात साफ कर दूं कि यह ‘टचपैल कीबोर्ड’ केवल टचफ़ोन के लिए है. और यह केवल अंग्रेज़ी व दूसरी यूरोपीय भाषाओं के लिए ही है. भारतीय भाषाओं में काम करने के लिए यह सक्षम नहीं है. इससे आप मोबाइल पर, डैस्कटाप की ही तरह, लंबे-लंबे लेख तक आराम से लिख सकते हैं.


     इस पर आपको परंपरागत तरीक़े से बटन दबा दबा कर टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती. आपको बस अक्षरों पर अपनी उंगली रख कर दूसरे अक्षरों तक घसीट कर ले जानी भर होती है व शब्द पूरा होने पर ही स्क्रीन से उठानी होती है. जैसे India लिखने के लिए आप I पर उंगली रखिए फिर उसे n पर ले जाइए वहीं से आगे d पर… इसी प्रकार आगे. इसमें आपको इस बात से भी डरने की ज़रूरत नहीं कि उंगली थोड़ी आगे-पीछे रह गई तो क्या होगा, ऐसे में  कीबोर्ड अपने डाटाबेस से आपने आप अंदाज़ लगा लेता है कि आप क्या शब्द लिखना चाह रहे हैं. हां कई ऐसे शब्द जो इसे नहीं पता, उनके लिए आपको पहले की ही तरह एक एक अक्षर दबा कर ही लिखना होता है. एंड्रायड पर यह मुफ़्त है. माइक्रोसोफ़्ट के कारण अब यह विंडो मोबाइल 6x के लिए बंद कर दिया गया है. डाउनलोड कर आनंद उठाएं.

    3 टिप्‍पणियां:

    1. एंड्रायड पर इसे इंस्टाल किया है मैंने. अभी निरंतर उपयोग से ही कहा जा सकता है कुछ्.
      आभार.

      जवाब देंहटाएं
    2. सैमसंग के फोन में स्वाइप इसी तरह का अनुप्रयोग है.मगर अंग्रेजी के लिए ही मुफीद है !

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz