पानी से चलेंगे स्‍कूटर और कार : असली जाम के लिए अब हो जाइए तैयार

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , , ,
  • पेट्रोल को मारेंगे गोली
    तो आग लग जाएगी
    पहले भी लगती रही है

    पानी में नहीं भी मारेंगे
    तो चल जाएगी
    कार ही क्‍यों
    खुश हो जाएंगे स्‍कूटर सवार

    पानी की असली कीमत
    अब वसूली जाएगी
    सरकार पानी पर
    1000 प्रतिशत टैक्‍स 
    जरूर लगाएगी

    पानी ही होगा जिम्‍मेदार
    सड़कों पर जाम के लिए
    होगा परेशान जल्‍दी
    आदमी जाम से

    पानी से ही जलाएगा दिए
    दीवाली पर
    पानी से ही भिगोएगा
    होली पर

    पेटेंट हो चुका है
    आपको क्‍या अभी भी मामला
    खटाई में दिखेला है

    बिल्‍कुल खटाई नहीं है
    बात यह सच्‍ची है
    सबके लिए अच्‍छी है

    पर सरकार अब करेगी कमाई
    खूब पानी बेचेगी भाई
    पहले ही दिल्‍ली सरकार
    पानी को निजी हाथों में
    सौंप रही है
    थमा रही है
    उनके हाथों में मलाई

    मलाई वे अब पानी से उतारेंगे
    सड़कों पर जाम की फसल
    कैसे लहलहाती है
    अब सब देखेंगे।

    पर यह जानने मानने के लिए
    पहले इमेज पर क्लिक करके
    पूरी खबर अवश्‍य पढ़ लीजिएगा

    और हां पानी से चलायेंगे कार
    स्‍कूटर
    फिर टिप्‍पणी देने में भी
    कैसी कंजूसी
    कर दो कर दो
    उ ला ला ऊह लाला
    चाहे टिप्‍पणी जरा सी

    सन्‍नी लियोन को बनायेंगे
    इस पानी का ब्रांड एम्‍बेसडर
    अब तो नहीं है आपको
    पानी के बिकने का भी डर
    हो जाओ निडर।
    जन जन को दे रहा है यह संदेश, लखनऊ से प्रकाशित होने वाला जनसंदेश टाइम्‍स

    4 टिप्‍पणियां:

    1. पानी की बोतल अभी 15 है यही 75 रूपये की हो जाएगी...

      जवाब देंहटाएं
    2. अरब देशों में आज भी पानी की बोतल पेट्रोल से मंहगी है. यहां भी यही हो जाएगा :)

      जवाब देंहटाएं
    3. सार्थक और सामयिक, आभार .

      जवाब देंहटाएं
    4. पेट्रोल से महंगी तो दारू है। दारू के स्‍टेशनों की संख्‍या भी पेट्रोल पम्‍पों से कहीं अधिक है। गरीब आदमी पेट्रोल पर नहीं पर दारू पर जरूर पैसा खर्च करता है। क्‍या ही अच्‍छा होता अगर ऐसी कोई खोज होती कि पानी पीने से दारू का मजा मिलता।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz