अब एंड्रायड में भी एक बटन से स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है.

Posted on
  • by
  • Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून
  • in
  • एंड्रायड आधारित मोबाइल फ़ोन में अभी तक स्क्रीनशॉट लेना बड़ी टेढ़ी खीर थी. स्क्रीनशॉट लेने के लिए बड़ा लंबा रास्ता तय करना पड़ता था जो कि दूसरे साफ़्टवेयर की मदद से लैपटॉप/ डैस्कटॉप से हो कर गुजरता था. जबकि विंडोज़ में इसके लिए एक सीधा सा बटन कीबोर्ड पर ही लगा मिलता चला आया है जिसपर ‘PrintScreen’ लिखा होता था. इसलिए एंड्रायड में स्क्रीनशॉट लेना और भी दुरूह कार्य लगता था.

    image

    एंड्रायड में लिया गया स्क्रीनशाट

    लेकिन अब ये समस्या भी दूर हो गई है. सोनी एरिक्सन ने एक्पीरिया आर्क में सिस्टम अपग्रेड दिया है. इस अपग्रेड में जो तीन मुख्य बातें हैं, वे हैं 1- स्क्रीनशॉट की सुविधा. स्क्रीनशॉट के लिए पावर बटन को दबाने पर अब एक विकल्प और आने लगा है जिसे चुनने पर आप मोबाइल का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. 2- इसके अतिरिक्त, फ़ोटो खीचते समय इसमें एक नया फ़ीचर पैनोरामा भी मिलने लगा है. इसमें आप, काफी बड़ी फ़ोटो खींच सकते हैं. नीचे के चित्र में देखने पर पता चलता है कि बाएं से लेकर दाएं तक का चित्र आम कैमरे में नहीं आ सकता था. 3- पहले इसमें वीडियो फ़िल्म लेते समय ज़ूम का विकल्प नहीं था अब यह भी 16X तक उपलब्ध कराया गया है हालांकि यह अभी झटके से दृश्य को आगे पीछे करता है व बटन की आवाज़ भी रिकार्ड कर लेता है, पर कुछ भी न होने से यह बेहतर है. आशा है कि आगे चलकर इस स्थिति में और सुधार किया जाएगा.

    image

    पैनोरामा विहंगम दृश्य

    00000

    -काजल कुमार

    Technorati Tags: ,,,,,

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz