लेकिन अब ये समस्या भी दूर हो गई है. सोनी एरिक्सन ने एक्पीरिया आर्क में सिस्टम अपग्रेड दिया है. इस अपग्रेड में जो तीन मुख्य बातें हैं, वे हैं 1- स्क्रीनशॉट की सुविधा. स्क्रीनशॉट के लिए पावर बटन को दबाने पर अब एक विकल्प और आने लगा है जिसे चुनने पर आप मोबाइल का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. 2- इसके अतिरिक्त, फ़ोटो खीचते समय इसमें एक नया फ़ीचर पैनोरामा भी मिलने लगा है. इसमें आप, काफी बड़ी फ़ोटो खींच सकते हैं. नीचे के चित्र में देखने पर पता चलता है कि बाएं से लेकर दाएं तक का चित्र आम कैमरे में नहीं आ सकता था. 3- पहले इसमें वीडियो फ़िल्म लेते समय ज़ूम का विकल्प नहीं था अब यह भी 16X तक उपलब्ध कराया गया है हालांकि यह अभी झटके से दृश्य को आगे पीछे करता है व बटन की आवाज़ भी रिकार्ड कर लेता है, पर कुछ भी न होने से यह बेहतर है. आशा है कि आगे चलकर इस स्थिति में और सुधार किया जाएगा. |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद