दिल्ली में आ गया साइकोकिलर वो लूटता नही ..सिर्फ गोली मारकर हत्या कर चलता बनता है .......सावधान .....
बादली रेलवे स्टेशन में 15 दिनों में दो मौते कोई लूट नही सिर्फ गोली मारकर हत्या ...
राजधानी दिल्ली में फिर चली गोली ...इस बार बाहरी दिल्ली के बादली रेलवे स्टेशन के पास शख्स कि गोली मारकर हत्या कर दी गई .....शख्स से कोई लूटपाट नही मोबाइल, पर्स , ATM आदि सारा सामान बरामद .....हत्यारों का अभी तक कि सुराग नही ...समयपुर बादली थाना पुलिस मामले कि जांच में जुटी ...
...... एक बार फिर बादली रेलवे स्टेशन पर गोली मारकर हत्या ...पिछले सप्ताह भी बादली रेलवे स्टेशन पर इसी जगह हुई थी एक शख्स कि गोली मारकर हत्या ....बीती रात करीब बारह बजे 40 वर्षीय विद्यासागर उर्फ बिट्टू नाम का शख्स अपनी ड्यूटी पूरी करके घर के लिए निकला ...दरअसल बिट्टू समयपुर बादली की एक फैक्ट्री में सीनियर सुपरवाइजर का काम करता है और बीती रात हर रोज कि तरह फैकट्री से पैदल ही कुछ दूरी पर अपने घर के लिए निकला .जैसे ही बिट्टू रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहा था कि अचानक किसी ने उसको तीन गोलिया मार दी .दो गोली बिट्टू कि पीठ में व एक सिर में लगी है ..गोली मारने वाले लोग कितने थे और किस व्हीकल पर थे कुछ पता नही चल पाया ..
xxxxx
बिट्टू से किसी तरह कि कोई लूटपाट नही हुई ..बिट्टू का सब सामान सुरक्षित मिला है जेब के पैसे मोबाइल सब मिला है इससे ये तो साफ है कि बिट्टू से कोई लूटपाट नही हुई ..हत्या किसी आपसी रंजीस में हो सकती है ...लेकिन पिछले सप्ताह भी यहा इसी स्टेशन पर एक शख्स कि हत्या और इसी अंदाज में हुई थी पुलिस इस नजरिये से भी काम कर रही है .....
xxxxx
अब पुलिस ने बिट्टू का शव पोस्ट मार्टम के लियी भेज दिया है और मामले कि जांच कर रही है लेकिन मात्र दस दिन में हुई इन दो घटनाओं से लोग इस जगह से डरे व सहमे है कि यहा क्यों इस तरह हत्याए हो रही है .....लोगों को शक है कि यहा कोई साइको किलर तो नही जिसका मकसद सिर्फ लोगों कि जान लेना ही हो या इन दोनों हत्याओं में कोई सम्बन्ध तो नही है ?????? ...
अनिल अत्री दिल्ली .................
visit on : http://anilattrihindidelhi.
विकृत मानसिकता है किलर की .
जवाब देंहटाएं