हिन्‍दी का ब्‍लॉगर हूं : कूलर कहां से खरीदूं

Posted on
  • by
  • हिन्‍दी ब्‍लॉगर
  • in
  • Labels: , , ,
  • कूलर है या जेल ?
    दिल्‍ली में गर्मी
    हर साल की
    है यह मौसम
    बेशर्म
    इतनी गर्मी
    सूरज भी गर्म
    जिससे होता है
    इंसान का भेजा
    गरमागर्म
    इसे ठंडा करने का
    धर्म
    निभाता है
    समझता है मर्म
    करता है कर्म
    अच्‍छा ठंडा

    वो कूलर कहां से खरीदूं
    मिले सस्‍ता
    ऐसा न हो
    गर्मी तो दूर हो
    जेब की गर्मी
    दूर हो जाए
    ऐसा न हो
    तो आप बतलाएं

    अच्‍छा बढि़या और सस्‍ता
    कूलर कहां से लूं
    छत्‍तीसगढ़, मुंबई, पुणे
    का मत बतलाना पता

    उतने किराए तो में तो
    आएगा ए सी
    पर बिजली का
    बिल उसका करेगा
    ऐसी की तैसी

    इस ऐसी की तैसी से बचाए
    कूलर कहां से लूं
    गर्मी बढ़ रही है
    क्‍या किसी पार्क में
    बगीची में
    डाल लूं डेरा

    पर यह हल नहीं है
    हल कहां से लूं
    हल नहीं
    कूलर खरीदने का
    प्रश्‍न किस दुकान पर
    करूंगी मैं हल
    आप ही चलो
    मेरे साथ कल।

    7 टिप्‍पणियां:

    1. ग़ज़ब की कविता ... कोई बार सोचता हूँ इतना अच्छा कैसे लिखा जाता है

      जवाब देंहटाएं
    2. बरसों से
      मैं भी यही सोच रहा हूँ.
      करेगा कोई पर्दा फाश
      बताएग राज
      हमको जाना है
      दिल्ली आज
      दोनों मिलकर खरीदेंगे कूलर
      मत जाना भूल
      ना बन जाना भुल्लर
      वहां मिलते हैं कुल्हड़
      कुल्हड़ में पियेगे चाय
      चाहे कोई भी करे हाय हाय
      फरक नहीं पड़ता हमको
      हम कूलर जरुर दिलायेगे आपको

      जवाब देंहटाएं
    3. कूलर के लिये पहले बाज़ारों का करें "पूर्वालोकन",फिर कूलर विक्रेता पर करें "टीका-टिपण्णी" और सबसे अंत में करें रुपये "पोस्ट"....तभी कूलर पर ब्लाग लिखने के विरोधी बनेंगे आपके दोस्त

      जवाब देंहटाएं
    4. कमला मार्केटअ (नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन के पास अजमेरी गेट की तरफ) सर्वोत्तम स्थान है दिल्ली में

      जवाब देंहटाएं
    5. सबसे अच्छी जगह है... कूलर की दूकान... वहीँ से खरीदना ठीक रहेगा

      जवाब देंहटाएं
    6. आप हैं कौन?
      नाम तो बताइए
      हम बताते हैं
      कहाँ से खरीदना है?

      जवाब देंहटाएं
    7. कूलरघर से भी खरीदा जा सकता है कूलर।
      वकील साहब मैं हूं एक हिन्‍दी ब्‍लॉगर।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz