श्याम कोरी जी के पिताजी श्री मूलचंद कोरी जी का देहावसान

Posted on
  • by
  • ब्लॉ.ललित शर्मा
  • in
  • कडुवा सच वाले श्याम कोरी जी के पिताजी सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी श्री मूलचंद कोरी जी का कैंसर की बीमारी से देहावसान आज शाम ७.२१ बजे रायपुर में हो गया. वे ७० वर्ष के थे. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुःख की घड़ी में परिजनों को शक्ति दे और मृतात्मा को अपनी शरण में लेकर शांति प्रदान करे. इस दारुण दुःख की घड़ी में हम उनके परिजनों साथ है. हम मृतात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

    अंतिम संस्कार कल (१६.५.११) सोमवार को दोपहर १२ बजे महादेव घाट रायपुर(छत्तीसगढ़) में किया जायेगा. इसे सूचना जाने. 


    ओ३म द्यौ: शान्तिरन्तरिक्षम शांति: पृथ्वी शांतिराप: शांतिरोषधय: शांति! 
    वनस्पतय: शान्तिर्विश्वे देवा: शान्तिब्रह्म शांति: सर्वं शांति:!
    ओ३म शांति: शांति: शांति:    

    16 टिप्‍पणियां:

    1. दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि.

      जवाब देंहटाएं
    2. दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि .. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके पूरे परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे !!

      जवाब देंहटाएं
    3. नुक्‍कड़ परिवार की विनम्र श्रद्धांजलि।

      जवाब देंहटाएं
    4. दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि ...
      ॐ शांति: शांति: शांति:

      जवाब देंहटाएं
    5. दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि.

      जवाब देंहटाएं
    6. प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि मृतात्मा को शांति प्रदान करें और उन्के परिवर को उनके बिछुडने का दुःख सहने की शक्ति दे।ऊं शांति शांति शांति।

      जवाब देंहटाएं
    7. दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान दे और श्याम जी को ये अपार दुख सहने के लिए शक्ति...

      जय हिंद...

      जवाब देंहटाएं
    8. दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि..!

      जवाब देंहटाएं
    9. अति दुखद: दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि.

      जवाब देंहटाएं
    10. दिवंगत आत्‍मा को विनम्र श्रद्धांजलि....श्याम जी के दुःख में सहमभागी हूँ ...ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ....

      जवाब देंहटाएं
    11. दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि.

      जवाब देंहटाएं
    12. विनम्र श्रद्धांजली ..ईश्वर उनके परिवार को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करे

      जवाब देंहटाएं
    13. दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि ।

      जवाब देंहटाएं
    14. दिवंगत आत्‍मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि .इश्वर श्याम भाई को शक्ति दे बर्दास्त करने की ।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz