हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग में हंगामा खड़ा करना मकसद था : खुलते जा रहे हैं राज : यही तो है नई क्रांति और खुद तो बैठ भी नहीं पा रहे हैं जनाब, बैठेंगे तो पुण्‍य करेंगे न

Posted on
  • by
  • हिन्‍दी ब्‍लॉगर
  • in
  • Labels:



  • हंसी हंसी में खोलूंग राज सारे
    पुरानी मत समझिएगा
    नई है पोस्‍ट यह
    अचार की तरह पकाया गया है इसे
    समय की धूप में
    पोस्‍टों के आलोक में
    हंसी ही हंसी है
    मस्‍ती ही मस्‍ती है
    पर सुस्‍ती दिखलायेंगे
    आलस के कब्‍जे में जायेंगे
    तो राज असली तक
    नहीं पहुंच पायेंगे
    इसलिए जितने दिए हैं
    लिंक इसमें
    वे सभी क्लिक करते जाइये गा
    और पढ़ते जाइये
    क्‍या कहा, समय
    जी हां समय का ही
    इसमें भरपूर मय है
    देखे किसको चढ़ी है
    कौन बचा है
    खा गया कौन
    गच्‍चा है


    आप इसे फेवरिट में
    जोड़ लीजिएगा ।
    अधिक से अधिक
    फारवर्ड कीजिएगा।

    अपनी अपनी पोस्‍टों के लिंक
    जुड़वाने के लिए तुरंत मेल कीजिए
    nukkadh@gmail.com पर।

    नुक्‍कड़ के सक्रिय सहज योगी

    सुभाष राय
    रवीन्‍द्र प्रभात
    अजय कुमार झा
    शाहनवाज सिद्दीकी
    ललित शर्मा
    और
    रविन्‍द्र पुंज


    को सौंप रहा हूं एक जिम्‍मेदारी
    वे शनिवार के आयोजन के संबंध में
    प्रकाशित सभी पोस्‍टों और चित्रों के लिंक
    खोज खोज कर
    इसी स्‍थल पर लगायें
    जिससे किसी को भी तलाशने जैसा
    दुरूह कार्य न करना पड़े ।


    मैं कुछ कार्यों के निपटान में व्‍यस्‍त हूं
    जैसे ही समय मिलता है
    जल्‍दी ही मैं सबका अवलोकन
    करके एक सार प्रस्‍तुत करूंगा
    और जो विवाद पैदा हुआ है
    उसका समुचित निराकरण करूंगा
    और करूंगा सारे खुलासे पूरी बेबाकी से
    बस, आप इंतजार कीजिए।


    सबसे पहले पेश हैं भड़ास के लिंक

    1. 30 को सम्‍मानित होंगे ब्‍लॉगर, तीन किताबों का लोकार्पण भी



    2. ब्लागरों की जुटान में निशंक के मंचासीन होने को नहीं पचा पाए कई पत्रकार और ब्लागर



    3. मुझे नहीं पता था कि सम्मान मुख्यमंत्री निशंक के हाथों बांटे जाएंगे



    अजय झा की पोस्‍ट


    1. ब्लॉगिग , ब्लॉगर्स , पुरस्कार आयोजन , राजनीतिज्ञ , मीडियाकर्मी .....और कुछ कही अनकही


    1. श्री पद्मसिंह का पिकासा का चित्रों का लिंक


    शाहनवाज़ सिद्दीकी की पोस्ट

    2. सतीश सक्सेना की धमकी - सम्मान समारोह में बड़ा खुलासा


    समाचार पत्रों में

    1. हिन्‍दी भाषा का हो रहा अपमान : निशंक




    आकांक्षा यादव


    समाचार4मीडियाडॉटकॉम में प्रकाशित :

    चेहरे कैसे कैसे फेस जिनकी बुक है
    खुशी को दुख में बदलने का नायाब नुस्‍खा

    राजीव तनेजा का फोटो भंडार
    आप अपनी फोटो तलाश लीजिए

    दैनिक भास्‍कर, यमुनानगर, 3 मई
    http://ep
    aper.bhaskar.com/cph/epapermain.aspx?edcode=139&eddate=5/3/2011&querypage=16

    अमर उजाला, यमुनानगर , 3 मई
    http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

    दिल्‍ली में ब्‍लॉग जगत - दूरियां बनी नजदीकियां
    http://yamunanagarhulchul.blogspot.com/2011/05/blog-post_4436.html

    यमुना नगर को सम्मान मिला दिल्ली में वाह जी वाह बधाईयां ....
    http://yamunanagarhulchul.blogspot.com/2011/05/blog-post_4436.html

    श्रीश जी के व्‍यूज़
    http://epandit.shrish.in/396/epandit-shrish-gets-blog-pratibha-samman-2011-award/



    छींटे और बौछारें में रवि रतलामी जी द्वारा पुस्‍तक समीक्षा
    हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग : अभिव्‍यक्ति की नई क्रांति


    हिंदियन एक्‍सप्रेस में प्रकाशित

    हिन्‍दी ब्‍लॉग प्रतिभा सम्‍मान 2011

    हिन्‍दी साहित्‍य निकेतन परिकल्‍पना सम्‍मान 2010

    ‘परिकल्पना सम्मान-2010’ : हिंदी चिट्ठाकारों का महासम्मलेन

    मीडिया खबर में प्रकाशित


    अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मलेन आज, आइये न्यू मीडिया पर अजीत अंजुम को सुनने चलें !



    अभिषेक प्रसाद 'अवि' की पोस्‍ट



    पंजाब केसरी में 3 मई 2011 को प्रकाशित समाचार

    पंजाब केसरी में प्रकाशित समाचार हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग क्‍या है ?

    संजीव तिवारी का आरंभ

    परिकल्‍पना समूह का सारस्‍वत सम्‍मान और दिलवालों की दिल्‍ली में 2 दिन

    खुशदीप सहगल की बग़ावत

    शाहनवाज के घर से हिन्दी भवन तक

    पैठ बनाने की हसरतें v /s इस्तेमाल होते ब्लॉगर

    http://mycityfrommylens.blogspot.com/2011/05/blogger-book-me-shamil-hua-yamuna-nagar.html

    अग्रवाल जी की भाव विह्वलता और साढू़ भाई का प्रेम

    "मोस्ट वांटेड "अन्नाभाई किड्नैप्ड""




    "हिन्दी साहित्य निकेतन परिकल्पना सम्मान समारोह" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"


    सम्‍मान के लिए परिकल्‍पना समूह और खासकर रविन्‍द्र प्रभात जी का बहुत बहुत आभार !!


    हम कौन थे?क्या हो गए?और क्या होंगे अभी?...............




    पोस्‍टें अभी और आ रही हैं। आपको मालूम चले तो बतलाते जाइये
    आप टिप्‍पणियों में लगाते जाएं
    हम पोस्‍टों में सजाते जायेंगे ।

    1 टिप्पणी:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz