नज़ाकत, नफ़ासत और तमद्दुन के शहर लखनऊ में क़ल की शाम मीडिया और ब्लॉग जगत के नाम रही !मीडिया जगत के इतिहास में जहां सोमवार को एक नया पन्ना जुड़ गया,वहीं बाहर से आये और शहर के कुछ नामचीन ब्लॉगरों व साहित्यकारों के बीच विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई ।
अवसर था हिंदी के चर्चित ब्लॉगर डा.सुभाष रॉय के मुख्य संपादन में प्रकाशित हिंदी दैनिक "जनसन्देश टाईम्स " के लोकार्पण का !
आईये लोकार्पण और ब्लॉगर मिलन से जुड़े समाचार की ओर रुख करते हैं !