खूब खुश होता है : फेल जब पास होता है

 पोस्टर लगा है "साफ सुथरापन ईश्वर तुल्य है" मगर यह पोस्टर बहुत ही गंदी दीवार पर चिपका है। पोस्टर खुद मटमैला और कीच़ड़ के दाग-धब्बों से सना है। किसी रेस्टोरेंट के मेनु बोर्ड पर "सेंव-पूड़ी" को "शेव-पूरी" लिख दिया गया है तो उसकी तस्वीर भी यहाँ उपलब्ध है। कुछ विचित्र फेल भी यहाँ हैं जैसे एक श्वान एक पोस्टर में छपी खाद्य सामग्री देखकर लालायित हो गया है, मगर खा तो सकता नहीं। इस तस्वीर के साथ भी फेल लिखा है, जो श्वान की असफलता पूरा पढ़ने और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए यहां पर क्लिक कीजिएगा
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz