हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग का झंडा : अपनी प्रतिक्रियाएं प्रदान करें

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग का झंडा
    सरोकार ब्‍लॉग के श्री अरूण राय द्वारा प्रेषित हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग के झंडे का डिजायन संपूर्ण हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत की प्रतिक्रियाओं के लिए लगाया जा रहा है।

    इस पर आपकी बेबाक प्रतिक्रियाएं और सुझाव सादर आमंत्रित हैं।

    आप अपने बहुमूल्‍य विचार nukkadh@gmail.com पर भी सीधे भेज सकते हैं। 

    8 टिप्‍पणियां:

    1. डिजाइन बढ़िया लगा रहा है ! पर और भी डिजाइन देखने की इच्छा है !

      जवाब देंहटाएं
    2. bekar haen kyuki tirange ki copy haen aur beech mae aa ki koi ahmiyat nahin samjh aa raheee kewal arun ji kaa naam prachlit karnae kaa tarika lag rahaa haen

      जवाब देंहटाएं
    3. मैं ब्लॉग के किसी भी झंडे अथवा किसी भी ग्रुप अथवा किसी भी नियम को मानने को तैयार नहीं हूँ..
      क्षमा सहित..

      जवाब देंहटाएं
    4. @ रचना जी
      झंडे का डिजाइन बेकार हैं .. मान लिया..
      बाकी बात यह है कि
      इसे तिरंगे का स्वरुप इस लिए दिया कि राष्ट्र का प्रतिनिधित्व हो..
      बीच में 'अ' इस लिए दिया है कि चक्र के स्थान पर हिंदी का प्रथम वर्ण होना चाहिए..
      इसका डिजाईन चिप के तरह लिया गया है क्योंकि इससे टेक्नीकल या कंप्यूटर से जुड़े होने का आभास हो..

      और सबसे बड़ी बात यह है कि किसी चिन्ह को डिजाईन करते समय यह ध्यान में रखना होता है कि
      यह सरल हो..
      सहज हो..
      सुगम हो...
      जैसे अभी भारतीय रुपया का चिन्ह बना है... अत्यंत सरल है.. आसान है हाथ से लिखने में भी.. मेरी विज्ञापन एजेंसी ने भी उस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था हमारा डिजाईन काफी आगे तक गया था... हजारों प्राप्त रूपये के चिन्ह में अंतिम सौ तक पंहुचा था...

      जवाब देंहटाएं
    5. एट पीडी

      क्षमा सहित
      मतलब आप क्षमा सहित गुट में तो शामिल हो रहे हैं
      बधाई
      मैं भी आपके गुट में शामिल होना चाहता हूं
      क्‍या नियम हैं
      क्‍या झंडा है
      नहीं है तो बनने की संभावना तो होगी
      नियम या निरा यम
      अथवा निराधम
      धम की जगह होता धन
      निरा धन

      जवाब देंहटाएं
    6. 'क्षमा सहित'
      ये आपको संबोधित किया हुआ
      दो शब्द मात्र थे
      आपने उसे भी
      एक गुट के नाम में
      परिवर्तित कर दिया
      अब इसके लिए
      आपको 'बधाई' दे रहा हूँ
      साथ में अग्रिम सूचना भी
      'बधाई' मात्र एक शब्द है
      जिसका उच्चारण
      'ब' 'धा' 'ई' करके होता है
      यह कोई नाम नहीं है :)

      ये ':)' भी
      किसी अनजान गुट का लोगो नहीं है..

      जवाब देंहटाएं
    7. इस पर आपकी बेबाक प्रतिक्रियाएं
      jab yae likh diyaa jaaye to kisi bhi kament ko wahii mana jaaye

      maene apni raay maatr di haen aap ki yogytaa par prashn chinh nahin lagaya haen

      जवाब देंहटाएं
    8. लो जी एक और झंडा पार्टी ..माफ कीजिएगा..... वही भारत का एक तिरंगा रखिये ..उसे बाटें नही ..वरना सभी विभागों का अलग अलग तिरंगा होगा ........

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz