![]() |
| रिपोर्ट और चित्र कहां गए |
जबलपुर का बलशाली ब्लॉगिंग आयोजन
6.30 बजे शाम से सूर्या होटल में संपन्न हुआ
भव्य हुआ होगा
दिव्य भी
उसमें समीर लाल जी
ललित शर्मा जी
जी के अवधिया जी
गिरीश बिल्लौरे जी
महेन्द्र मिश्र जी
और ये सब भी कार्टूनिस्ट राजेश डूबे जी,बवाल जी,पंकज गुलुस, डाक्टर विजय तिवारी’किसलय’ मयूर बक्शी, विवेकरंजन श्रीवास्तव, सलिल समाधिया, प्रेम फ़रुख्खाबादी, आनंद कृष्ण ,शशिकान्त ओझा,संजू तिवारी
और वे सब भी
जिनकी उपस्थिति के बारे में मुझको ज्ञान नहीं है
अज्ञानी हूं न
पर जानने की घनघोर जिज्ञासा है
आपकी तरह ही
पर न आया एक चित्र
न रिपोर्ट
और न ही कोई कार्टून।
क्यों भाई क्यों
इतनी देरी क्यों
क्या सभी फोटो
पुरातन रील वाले कैमरों से कैद की गई
और अब धुलने के लिए लैब में भेजी गई हैं
एक भी रिपोर्ट नहीं
इतना मौन क्यों
आयें ब्लॉगर भाई आयें
तुरंत ही पोस्ट लगायें
जिससे मन हर्षाये
अंतरिक्ष में मन मयूर नाचे
चित्रों को नयनों से
और शब्दों को मन से बांचें।




चलिए शुरूआत तो हुई रिपोर्ट आने की.. तसवीरें भी आ ही जाएंगे...इंतज़ार रहेगा
जवाब देंहटाएंhm bhii usi ke intzaar me ab tk jaag rhe hain.
जवाब देंहटाएंkb report aaye jabalpur se aur kb hm pdhe.
अरे.. जबलपुर... इतने करीब इतना सब... ये कार्यशाला दुबारा कब तक होने की सम्भावना है??? और दुबारा होगी भी या नहीं...
जवाब देंहटाएंइस कार्यशाला के बारे में पढने को और कब मिलेगा???
इंतज़ार रहेगा...
जल्दी से दिखाईये..
जवाब देंहटाएंब्लागर्स एसोसिएशन की आयोजना, कार्यशाला रायपुर या बिलासपुर में तो कृपया हमें भी सुचना दे ताकि हम भी ईस में समिलित हो सके
जवाब देंहटाएंइंतज़ार है रिपोर्ट का..
जवाब देंहटाएंबहुत खूब दादा
जवाब देंहटाएंअविनाश जी ,
जवाब देंहटाएंइन्तजार करें
आपकी बेसब्री वाजिब है.
फिलहाल इन कड़ियों को ही देख लें --
हिन्दी साहित्य संगम जबलपुर
http://epaper.patrika.com/final/Patrika/Jabalpur/2010/20101202/17.pdf
http://www.peoplessamachar.co.in/index.php?/book/310-date/5-jabalpur.html
इसी का तो सुबह से इंतज़ार है।
जवाब देंहटाएंइंतज़ार है रिपोर्ट का ..
जवाब देंहटाएंइंतज़ार है रिपोर्ट का ..
जवाब देंहटाएंरपट की प्रतीक्षा तो हमें भी है!
जवाब देंहटाएंसुन्दर पोस्ट के लिए badhai
जवाब देंहटाएंआदरणीय मित्र ,
जवाब देंहटाएंमैंने भी एक छोटी सी पोस्ट लगायी है इस सम्मलेन पर . कृपया वहां भी पधारे.
http://poemsofvijay.blogspot.com/2010/12/blog-post.html
आपका शुक्रिया , आपसे फिर मिलने की आकांक्षा है .
धन्यवाद.
आपका
विजय