हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग से चार दिन की छुट्टी की घोषणा 8 अक्‍टूबर से 11 अक्‍टूबर 2010 तक

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • छुट्टी के दिन
    छु्ट्टी मनाऊंगा मैं
    छुट्टी के दिन
    सबसे मिलने का
    लुत्‍फ उठाऊंगा मैं।
    
    रवानगी 8 अक्‍टूबर ट्रेन संख्‍या 2626  /2A/28
    
    क्‍योंकि
    जा रहा हूं
    ब्‍लॉगिंग सेमिनार में।

    सेमिनार
    व्‍यापार नहीं है
    पुरस्‍कार नहीं है।

    मिलेंगे
    जिनसे मिलते हैं
    उनसे मिलेंगे।

    आपसे मिलते हैं
    आप भी मिल सकते हैं
    मैं तो मिलूंगा।

    मिलने का सफर
    छुट्टी के दिनों में
    जारी जरूर रखूंगा।

    सेमिनार
    वर्धा में है
    जा रहा हूं रेल से।

    रेल से जा रहा हूं
    मेल का विश्‍वास
    पा रहा हूं।

    आयोजक
    आयोजन

    वापसी 11 अक्‍टूबर ट्रेन संख्‍या 2615/ 2A/42
    लौटते समय भोपाल में दिनांक 11 अक्‍टूबर 2010 को रेल में मेल होगा श्री प्रमोद ताम्‍बट जी से।
    जिनसे मुलाकात होगी उनके लिए मैं कुछ ले जा रहा हूं। आप बतला सकते हैं क्‍या ?

    देखते हैं कौन कौन मिलते हैं
    हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग के पुष्‍प
    किन किन रेलवे स्‍टेशनों पर
    खिलते हैं और
    ब्‍लॉगर खिलखिलाते हैं।

    12 टिप्‍पणियां:

    1. लौटकर अनुभव बतियेगा ..... शुभ यात्रा

      पढ़िए और मुस्कुराइए :-
      सही तरीके से सवाल पूछो ...

      जवाब देंहटाएं
    2. यात्रा और छुट्टी शुभ हो । लौट के बताइयेगा मुलाकातें कैसी रहीं ।

      जवाब देंहटाएं
    3. सेमिनार सफल हो. यात्रा सुखद हो.

      जवाब देंहटाएं
    4. यात्रा शुभ हो ताँबट जी को हमारी भी शुभकामनायें दें। धन्यवाद।

      जवाब देंहटाएं
    5. जाने आने की रेल समय सारिणी रेलवे के सौजन्‍य से उपलब्‍ध करवा दी गई है। दोबारा से पोस्‍ट पढ़ने के लिए अवश्‍य पधारियेगा।

      जवाब देंहटाएं
    6. यात्रा शुभ हो

      जवाब देंहटाएं
    7. शुभकामनाएँ.


      या देवी सर्व भूतेषु सर्व रूपेण संस्थिता |
      नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ||

      -नव-रात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-

      जवाब देंहटाएं
    8. भाग्यशाली हो आप जिनको वर्धा वालों ने बुलावा भेजा

      जवाब देंहटाएं
    9. आज १२ हो गयीएई.. अभी तक नहीं आये...

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz