दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में भले ही कितने उतार-चढाव आ रहे हों, काम के डेडलाइन पर डेडलाइन खत्म हो रहे हैं लेकिन काम नहीं खत्म हो रहे हैं। ऐसे में राजधानी का एक तबका ऐसा भी जिसने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जी हां, मैं बात कर रहा हूं सेक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले वर्करों की। इन्होंने बकायदा वेबसाइट(जैसे रितीदेसाईडॉटकॉम) और न जाने इन जैसे अनेक साइटों ने अपनी तैयारियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए ईमेल का सहारा लिया है। इन वेबसाइटों में उन तक संपर्क करने से लेकर आपकी पसंद तक का विशेष ख्याल रखा गया है। हाई प्रोफाइल, मॉडल्स से लेकर कॉलेज गर्ल हर तरह की लडकियां उपलब्ध कराने वाले इस वेबसाइट ने कीमतों के साथ भी किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया है। घंटे और रात के हिसाब से हर तरह के कीमत इस वेबसाइट पर दर्शाए गए हैं। 15 हजार से कम में बात करने वाले लोगों से इस वेबसाइट ने पहले ही हाथ जोड लिए हैं। अब आप खुद ही सोच सकते हैं कि यह वेबसाइट किन लोगों के लिए तैयार की गई है। राष्ट्रमंडल खेलों में धनाढय वर्ग भले ही अपनी रूचि न दिखाए लेकिन ऐसे वेबसाइटों पर अपनी दिलचस्पी बखूबी दिखा रहे होंगे। वैसे भी गेम्स में इतने बडे पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार के पैसों का इस्तेमाल कहीं और तो होना ही था, सो कुछ लोगों के लिए इससे अच्छा इंवेस्टमेंट कुछ और हो भी नहीं सकता है। खैर इस प्रकार का धंधा चलाने वालों ने तो अपनी तैयारियां पूरी कर ली है, लेकिन हम मौन क्यों हैं। मीडिया, सरकार, प्रशासन सभी ने चुप्पी क्यों साध रखी है? शायद इसलिए कि बहती गंगा में हाथ धोने का मौका उन्हें भी मिल जाए?
राष्ट्रमंडल खेलों का नहीं,सेक्स रैकेटों की तैयारियां पूरी
Posted on by सुनील वाणी in
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
bahut shandar jankari hai,,agar hamare think tank bhi isko padhey to unke baat samjh me a jaegi,,,,,,,
जवाब देंहटाएंवेरी नाइस सर!
जवाब देंहटाएंसही बखिया उधेड़ी है.
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंबेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें