बतलाइये जल्दी से
दौड़ाइये मानस बहुत तेज
जिनकी आती हैं
खूब सारी पोस्टें
या उनकी पोस्टों पर
आती हैं बेशुमार टिप्पणियां।
वही हो सकते हैं
या हो सकते हैं कौन
मत रहिये मौन
शीघ्र बतलाइये
पूछ कर भी आ सकते हैं
और सही बतलाने पर
पा सकते हैं पुरस् कार।
पुरस्कार का निर्धारण
आसाराम बापू जी से ही
करवायेंगे
उन्हीं के हाथों से दिलवायेंगे
उससे पहले उनका एक इंटरव्यू
हम लेकर आयेंगे।
हम पूछ सकते हैं
विजेता से प्रश्न
आसाराम बापू जी ने
अगर बनाया होता
हिन्दी ब्लॉग
तो उसका क्या नाम होता ?
संभावित पुरस्कार विजेता
अभी से लगा सकते हैं
विचारों में गोता।
हिन्दी ब्लॉगिंग के आसाराम बापू कौन हैं ?
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
आसाराम बापू और हिन्दी ब्लॉगिंग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पता नहीं सर!
जवाब देंहटाएं--
हिन्दी ब्लॉगिंग के रामदेव कौन हैं यह भी बता देना!
भैये, हम तो ब्लॉग जगत के गाँधी को दूंद रहे है - ताकि उनकी शागिर्दी में पता चल सके की इस जगत की मुख्या धारा में हम कैसे सम्मलित हो. कई लोग ४ लाइन लिखते हैं और ४० टिपण्णी हो जाती है. काश कोई तो हमारे ब्लॉग पर भी टिप्पिया जाता.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा .
जवाब देंहटाएंजय हो-खोज जारी है।
जवाब देंहटाएंहम आपके आभारी हैं।
बाई गौड़ की कसम हम नहीं है जी !
जवाब देंहटाएंएक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !
" अविनाश वाचस्पति " और कौन ??
जवाब देंहटाएंनाम भी आशा राम से अच्छा और साधू संत जैसा और प्रवचन के लिए सारे ब्लाग जगत में घूमते भी खूब हो .....
वैसे बाबाओं में समीरानंद और मग्गा बाबा भी हो सकते हैं और यह दोनों किसी नामालूम एक गुरु के ही चेले हैं !
अरे बाप रे .....ब्लॉगिंग भी न बच सकी ?
जवाब देंहटाएंअब क्या यहाँ भी बाबाओं ने पैर पसरे है ......हमें तो पता ही नहीं था !!
आपके जवाब के इन्तजार में कौन हैं आशाराम जी ......।
जवाब देंहटाएंअरे ब्लांग जगत को बचाये रखे इन पाखंडियो से बाबा,कोई भी हो लेकिन वो हमारा प्यारा तो .......
जवाब देंहटाएंha ha ha ha..........
जवाब देंहटाएंhame bhi bata do sarkar.........:)
batane hamare blog pe aana sir.........:D
न बाबा ....मैं तो नहीं हूँ..........
जवाब देंहटाएंआप ही होंगें..:)
जवाब देंहटाएंसर आप ही...
जवाब देंहटाएंबाबाओं की जय हो……………कौन सी ऐसी जगह है जहाँ इनकी पहुँच ना हो तो ये कैसे छूट सकती थी………………वैसे कौन हैं वो पता चले तो बताइयेगा जरूर कुछ उपाय हम भी सीख लेंगे…………।जय हो।
जवाब देंहटाएंकुछ कह नहीं सकते हैं!
जवाब देंहटाएंलगते तो बहुत से हैं! ;-)
अभी तक प्राप्त मतो के अनुसार तो आप ही आगे चल रहे हैं ।
जवाब देंहटाएंआशा जी नहीं विश्वास भी आप ही जीतेंगे
अरे भाई कोई मेरा नाम क्यों नहीं लेता!
जवाब देंहटाएं:)
मुझे अंदाज लग रहा है कि वो आप ही हैं अविनाश जी..अब मान भी जाईये.
जवाब देंहटाएंसूचना
जवाब देंहटाएंपहेली का सही जबाब: श्री अविनाश वाचस्पति.
हिन्दी ब्लॉगिंग के आसाराम बापू कौन हैं? यह तो आजकल में पता लग ही जायेगा, परन्तु असली आसाराम बापू कौन सी ब्लॉगिंग के हैं? क्या कोई यह बतलाएगा?
जवाब देंहटाएंसब ध्यान से पढ़ें
जवाब देंहटाएंमन लगा कर गौर करें
जो मैं कह रहा हूं
बात सबके मन की है
आशा टिप्पणी की
सबको रहती है
टिप्पणी आशाराम
सब ही हैं
टिप्पणी देने वाले
समीरानंद जी हैं
और लेने वालों में
आसाराम जी
उड़नतश्तरी और
ताऊ रामपुरिया जी हैं
ताऊ जी इसे पढ़कर गए हैं
पर टिप्पणी नहीं कर गए हैं
अपनी टिप्पणियां ताऊ पहेली की
अभी जारी करने में व्यस्त हैं
उनसे अधिक आसाराम टिप्पणी वाले
कौन हो सकते हैं
अभी तो इस पर और भी विचार आयेंगे
जो सबको मन में खूब पसंद आयेंगे
रस राम का न सही
टिप्पणी और पोस्ट का सही
लुत्फ सभी हिन्दी ब्लॉगर
खूब खुश होकर उठायेंगे।
:)
जवाब देंहटाएंसवाल एक नहीं , दो
जवाब देंहटाएंहम तो गए खो ।
अब आप ही बताएं
सही ज़वाब है जो ।