एनडीए राजनीतिक टकराव के रास्ते पर

Posted on
  • by
  • Subhash Rai
  • in
  • Labels:
  • वीरेंद्र सेंगर की कलम से
    एनडीए का नेतृत्व राजनीतिक टकराव के रास्ते पर तेजी से बढ़ने लगा है। बिहार में विपक्ष के मुकाबले उसने अपना आक्रामक मोर्चा खोल दिया है। यहां एक वित्तीय ‘घोटाले’ को लेकर सरकार, विपक्ष और न्यायपालिका के बीच टकराव बढ़ने लगा है। गुरुवार को भी सत्ता पक्ष ने आक्रामक तेवर दिखाए। विधानसभा के स्पीकर ने इस प्रकरण को विधायिका बनाम न्यायपालिका बनाने की पहल तेज कर दी है। गुजरात में गृह राज्य मंत्री पर सीबीआई ने गिरफ्तारी की ‘तलवार’ लटका दी है। इन दोनों मुद्दों पर एनडीए का नेतृत्व आक्रामक मुद्रा में आ गया है। पटना विधानसभा पिछले तीन दिनों से राजनीतिक टकराव का अखाड़ा बनी हुई है। गुरुवार को राजद के आंदोलनकारियों पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां चलाई।
    पूरा पढ़ें बात-बेबात पर

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz