हिंदी ब्लॉगजगत के पास एक ऐसी उत्कृष्ट लेखिका हैं , जिनकी कथा-कहानियों में परिस्थितियों से उत्पन्न विविध प्रकार के भौन्जालों के बीच विवशताभरी छटपटाहट का खुला दस्तावेज सम सम्मुख आता है , साथ ही जन-समुदाय के शोषण, कलह, ईर्ष्या, वर्ण-व्यवस्था से ग्रस्त मन-मानस की कुंठाओं एवं संत्रासों का सहज उदघाटन हो जाता है ।
जानते हैं कौन है वो?
वो हैं निर्मला कपिला .... वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (कथा-कहानी )
विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ किलिक करें :वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (कथा-कहानी )
एक ऐसा ब्लोगर जो विज्ञान की अवधारणाओ को पूरी दृढ़ता के साथ प्रतिष्ठापित करने की दिशा में सक्रिय है । अदम्य उत्साह, कुछ कर गुजरने की मंशा तथा जिजीविषा के भाव जिसके हृदय में प्रबल है और अंधविश्वास के घटाटोप में उलझे लोगों को बाहर निकालने को जो वेचैन दीखता है ....
जानते हैं कौन है वो ?
वो है डा अरविन्द मिश्र : वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक
विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ किलिक करें :वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक
साथ ही ब्लोगोत्सव-२०१० पर आज : अवश्य पढ़ें
सितारों की महफ़िल में आज निर्मला कपिला
वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक
आप शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो उसी पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके परिकल्पना ब्लॉगोत्सव 2010 की संबंधित पोस्ट पर ही देंगे तो पाने वाले और देने वाले - दोनों को भला लगेगा। यह भलापन कायम रहे।
श्रेष्ठता का पैमाना : लोकसंघर्ष परिकल्पना सम्मान
Posted on by रवीन्द्र प्रभात in
Labels:
रवीन्द्र प्रभात
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद