गैर जिम्मेदारी पर एक ‘गोल्ड मेडल’ मिलना जरूर तय

Posted on
  • by
  • Subhash Rai
  • in
  • Labels:
  • वीरेन्द्र सेंगर के कलम से


    पूरे उत्तर भारत में अभी पहली करारी बरसात का इंतजार है। लेकिन, दिल्ली सरकार के आला अधिकारी बूंदाबांदी को लेकर ही मौसम को कोसने लगे हैं। बरसात का मौसम उनके लिए अपनी काहिली छिपाने का एक हथियार भी बनता जा रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खेलों से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं। ऐसे में सरकार की सांसें फूलने लगी हैं। सरकार यही कहकर अपनी पीठ ठोक रही है कि कुछ भी हो गेम्स तो होने ही हैं जबकि विपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा कहते हैं कि आधी-अधूरी तैयारियों के चलते देश की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार को गैर जिम्मेदारी पर एक ‘गोल्ड मेडल’ मिलना जरूर तय है। पूरा पढ़ें बात-बेबात पर
    http://www.bat-bebat.blogspot.com/

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz