मुंबई में होने वाला है हिन्‍दी ब्‍लॉगर मिलन : मेरी अनुशंसा है कि इनसे मिल लें (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • एक को पहचानते हैं
    दूसरे को पहचानने का मौका है
    मौका मत गंवायें
    आ रहे हैं मुंबई में
    3 चार और 9 अगस्‍त 2010 को

    कलाम-ए-चौहान
    पहले मिलें यहां
    फिर मिलें मोबाइल पर
    नंबर है उनके ब्‍लॉग पर
    फिर हो जाएं रूबरू
    बांटें आपस में
    विचारों की खुशबू

    जो खुशबू बांटें
    उनके खींचें चित्र भी
    हम देखना चाहेंगे
    महसूसना चाहेंगे
    विचारों को भी

    छापें सब अपने अपने ब्‍लॉगों पर
    फिर हम छापा मारेंगे
    पढ़ेंगे और सराहेंगे
    जो गलत कहा तो
    उसे जरूर डांटेंगे।

    बाद में मत बनाना बहाना
    हम तो भूल गए थे
    2 तारीख तक तो याद था
    फिर 5 को याद आ गया था
    फिर से भूल गए
    और 8 को याद आया
    फिर 9 को भूल गए।

    3 टिप्‍पणियां:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz