अभी अभी खबर हुई है : आप भी बाखबर रहिये

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:



  • कि एक मारूति वैन ने एक आत्‍मघाती खुदकुशी में स्‍नेही बंधु बी एस पाबला जी पर असर करने की कोशिश की पर वे असरदार सरदार हैं, सज्‍जन हैं, गुणों की खान हैं इसलिए वे और उनके साथ सफर कर रहे सभी परिवारी जन/यात्री/चालक बच गए। इससे यह भी पता चला है कि दवा से अधिक असर दुआ का होता है। उसे कोई डॉक्‍टर नहीं प्रिस्‍क्राइब करता है पर असर के मामले में उसकी कोई मिसाल नहीं है। इनके गुणों की आग के सामने पेट्रोल की आग भी नाकाम हुई। नुक्‍कड़ परिवार श्री बी एस पाबला जी के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करता है।




    कि कल खुशदीप भाई का जन्‍मदिन था और वहां बधाईयों के ढेर लग गए। और उन्‍होंने राज खोला है कि बचपन में उन्‍होंने अपना जन्‍मदिन एक अप्रैल को भी मनाया था। नुक्‍कड़ परिवार को उस एक अप्रैल का इंतजार रहेगा जब खोशी अपना जन्‍मदिन फिर से मनायेगा।

    23 टिप्‍पणियां:

    1. शीघ्र स्‍वस्‍थ होने के लिए पाबला जी को शुभकामनाएं .. और खुशदीप जी को शुभकामनाएं पहली अप्रैल को दूंगी !!

      जवाब देंहटाएं
    2. पाबलाजी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये भगवान से प्रार्थना...

      जवाब देंहटाएं
    3. फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे वो समां क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करे ( माफ़ कीजियेगा मुझे शेरो शायरी नहीं आती है लेकिन पावला जी के सम्मान में लिख रहा हूँ ) पावला जी एक नेक व परोपकारी इन्सान हैं इसलिए उनका हमेशा अच्छा ही होगा | खुसदीप जी का तो क्या कहना वो तो हरफनमौला जिन्दा दिल इन्सान हैं जिससे मिलकर मुर्दे भी जिन्दा हो जाते हैं | दोनों ही ब्लॉगजगत की जान हैं | आपने इनका चर्चा किया इसके लिए आपका भी धन्यवाद |

      जवाब देंहटाएं
    4. पाबला जी के शीघ्र स्वस्थ होने की अनेकों शुभकामनाएं

      जवाब देंहटाएं
    5. इस से ऐसा प्रतीत होता है कि कोई दुर्घटना हुई है..............

      हे भगवान् !

      सभी को सुरक्षित रखना..........

      जल्दी स्वस्थ करना........

      जवाब देंहटाएं
    6. पाबला जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
      प्रमोद ताम्बट
      भोपाल

      जवाब देंहटाएं
    7. पाबलाजी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की अनेकों शुभकामनाएं

      जवाब देंहटाएं
    8. श्री बी एस पाबला जी के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना....


      खुशदीप जी को शुभकामनाएं ...

      जवाब देंहटाएं
    9. चिंता की कोई बात नहीं ठीक हो जाएंगे

      जवाब देंहटाएं
    10. श्री पाबला जी के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की भगवान से प्रार्थना है .

      जवाब देंहटाएं
    11. सवा लाख से एक लड़ाऊं, तब गोविंद सिंह कहलाऊं...

      पाबला जी सच्चे सिंह हैं और गुरु जी के प्यारे वीर हैं...उनका बाल भी बांका नहीं हो सकता...पाबला जी हरदिलअज़ीज़ होने की वजह से लोकप्रियता की टॉप पायदान पर हैं...इसलिए बुरी नज़र वालों के फेर में थोड़ी देर के लिए आ गए...मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है पाबला जी जल्दी ही अपनी फॉर्म में लौटेंगे और ब्लॉगवुड के विकास की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे...

      मुझ जैसे नाचीज़ का ज़िक्र करने के लिए अविनाश भाई का आभार...

      जय हिंद...

      जवाब देंहटाएं
    12. शुक्र है कि सब ठीक ठाक है. प्रभु का धन्यवाद

      जवाब देंहटाएं
    13. अविनाश सर की बातों से अक्षरशः सहमत होते हुवे यही कहूँगा सच्चों का हमेशा बोलबोला रहता है,क्योंकि इश्वर ही सत्य है और ऐसे सच्चे और नेक बदें है श्री पाबला जी इसलिए उनके गले में हेमशा जीत का ही सहरा बंधेगा..कभी नहीं हर सकते ऐसे गुरुओं के बन्दे. श्री पाबला जी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुवा के साथ नमन भी करता हूँ साथ ही इश्वर का भी शुक्रिया अदा करता हूँ और प्रार्थना करता हूँ आपको हमेशा मुसीबतों और आघातों से बचा कर सच को कायम रखें. मेरा नमन स्वीकर कीजियेगा और आदरणीय अविनाश सर का तो जितना आभार व्यक्त करें, कम हैं..इतने अच्छे-अच्छे और सच्चे व्यक्तित्वों से हमे रूबरू करवाकर हमे नेकी और परोपकार की राह पर चलने प्रेरणा जो देते हैं. नमन करता हूँ आपको भी !! आभार !

      जवाब देंहटाएं
    14. बहादुरों से मुसीबत भी डरती है । पाबला जी निश्चित ही निडर इंसान हैं । जल्दी ही पूर्ण स्वस्थ होंगे ।
      आपकी पेशकश अच्छी लगी ।

      जवाब देंहटाएं
    15. मुझे लगा था मौसम के कारण शायद तबीयत कुछ ढीली हो गयी होगी। इतने बड़े हादसे की तो आशंका ही नहीं थी। बाल-बाल बचाव हुआ है। फिर भी गुर्दे वाले हैं पाबला जी। जल्द से जल्द स्वस्थ हों यही कामना है। सुख शांती बनी रहे।

      जवाब देंहटाएं
    16. वाह तुसी तो भले चंगे हो -हाथ की वो पट्टी भी निकाल दो न भाया !

      जवाब देंहटाएं
    17. पाबला जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं...

      जवाब देंहटाएं
    18. पाबला जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं ।

      जवाब देंहटाएं
    19. Yah to shocking hai.Blogvani ke nadarad hone ke baad se blogging de zyada nata nahin raha.Magar Pablaji ke poori Mumbai yatra ke dauran mera unse phone per sampark raha,abhi kuch hafte bahr se baat nahin hui,to yah pata chala .Kamaal hain Pablaji,abhi haal hi mein baat hui aur phir bhi kuchh nahi bataya ,ahaan phone uthhate ho woh unka thahaaka nadarad tha.
      unke swasttya ki bahut kamna karta hoon.Phir jaldi hi duruust hon hamaare sabke Pablaji!

      जवाब देंहटाएं
    20. आकस्मिक दुर्घटना से उपजे अवसाद के क्षणों में आप सभी की मंगलकामनायों से मुझे बेहद संबल मिला है,
      आपकी शुभेच्छायों हेतु पाबला परिवार कृतज्ञ है.

      स्नेह बनाए रखिएगा

      जवाब देंहटाएं
    21. पाबला जी..!!
      आपसे नया नया ही परिचय हुआ है पर जिस तरह के आप हैं तो आपसे रिश्ता सीधे ही अपनेपन की गली से गुजरने लगता है.. चौंकाने जैसा घटनाक्रम हुआ आपके साथ.. वैसे बड़ी बात कहना फ़िज़ूल होगा, बस अपनी समस्या में ह्रदय से मुझे अपना समझिएगा.. अतिशीघ्र ठीक होकर फिर से हम में पहले ही की तरह से मिल जाएँ आप.. साथ ही ख़ुशी भ है की कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया.. बेटी सही सलामत है इसकी भी अत्यंत ख़ुशी है.. !!..शुभकामनायें..!! .....जोगी.....

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz