जाने माने फिल्म अभिनेता
रवि वासवानी का मंगलवार को दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। 64 वर्षीय वासवानी का निधन शिमला में हुआ। । 1981 में चश्मे बद्दूर से कैरियर की शुरुआत करने वाले वासवानी ने कॉमेडी फिल्म
जाने भी दो यारो से खूब वाहवाही लूटी थी। इस फिल्म
में उन्होंने एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें 1984 में बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। उन्होंने टेलीविजन पर और
लाडला,
कभी हां कभी ना, , प्यार तूने क्या किया, बंटीऔर बबली जैसी फिल्मों में भी काम किया।
वासवानी की मौत पर जिन सितारों ने दुख जताया, उनमें अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, ‘अभी पता चला कि रवि वासवानी नहीं रहे। सुनकर दुख हुआ। कमाल के व्यक्ति थे। हमेशा खुशनुमा और मदद करने वाले।’ फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘रवि वासवानी की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
नुक्कड़ परिवार की विनम्र श्रद्धांजलि।
मैनपुरी के सभी कला प्रेमियों की ओर से श्री रवि वासवानी को विनम्र श्रद्धांजलि। भगवान् उनकी आत्मा को शांति दें !
जवाब देंहटाएंबड़ा दुखद, एक जीवन्त कलाकार का चला जाना।
जवाब देंहटाएंहम सभी रवि जी को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हैं..उनके कृतत्व, अभिनय और भारतीय फिल्म जगत में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा..! नम आँखों सेनमन !
जवाब देंहटाएंजाने भी दो यारों, चश्मेबद्दुर बड़ी गजब की हास्य-ट्रेजडी फ़िल्मों मे अभिनय के लिए इन्हे हमेशा याद किया जाएगा।
जवाब देंहटाएंरवि जी विनम्र श्रद्धांजलि
मेरी और से भी श्रद्धांजलि !!
जवाब देंहटाएंश्रद्धांजलि ...!
जवाब देंहटाएंनुकड़ पर फिर मिलेगें
जवाब देंहटाएंहमे भी चांस दीजिये
वादा करते है
हमारा मन रखने के लिए
लखनऊ की शान पर कुछ लिखने दीजिये
jarasochobhai.blogspot.com को पढिये
हम कानपूर के है अभी U S A में है जल्दी आ रहे है
@ kamal mehrotra
जवाब देंहटाएंबिना मेल पते के
मेल कैसे हो
आपको नुक्कड़ की
जेल कैसे हो