भैंरोसिंह शेखावत जी का जाना : विनम्र श्रद्धांजलि

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:

  • पूर्व उपराष्‍ट्रपति माननीय भैंरो सिंह शेखावत जी का जाना एक टीस सी दे गया है। उस पर खबर भी अभी तरकश से आई पोस्‍ट की सूचना से मिली है। आज दिन भर बिजली भी नहीं रही। कारण एक नया खंबा खड़ा किया गया है संत नगर में।
    पर खंबे के प्रतिस्‍थापन से यह तो पुख्‍ता नहीं है कि बिजली जाया नहीं करेगी। खैर ...
    कुछ चित्र हैं साहित्‍य अमृत पत्रिका के एक समारोह के जिसमें आप उपस्थित हुए थे। उन चित्रों को किसी दिन नुक्‍कड़ पर पोस्‍ट करूंगा।
    देर से दुख की सूचना मिली। इसमें भी अवश्‍य ही कोई भलाई ही होगी।
    नुक्‍कड़ परिवार की विनम्र श्रद्धांजलि।

    6 टिप्‍पणियां:

    1. हम सब की ओर से पूर्व उप राष्ट्रपति श्री भैरोंसिंह शेखावत जी को भावभीनी और विनम्र श्रद्धांजलि |

      जवाब देंहटाएं
    2. दुखद समाचार...शेखावत जी का जाना राष्ट्र जी एक अमूल्य क्षति...विनम्र श्रद्धांजलि....

      जवाब देंहटाएं
    3. सादगी उनके व्यक्तित्व की पहचान थी ...एक बार सुबह- सुबह मोटी डूंगरी गणेशजी स्थल पर उनके दर्शन हो गए ...बिना किसी सिक्यूरिटी के ...
      भैरो बाबा को विनम्र श्रद्धांजलि ...

      जवाब देंहटाएं
    4. विनम्र श्रद्धांजलि

      लाडेसर रजथान रा , शेखावत सरदार !
      नैण सजळ श्रद्धांजळी निंवण हज़ारूं बार !!

      जवाब देंहटाएं
    5. शेखावत जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित।
      और हाँ! वाचस्पति जी, एक रिक्वेस्ट थी- सुना है १९५२ या ५३ में एक फोटो छपी थी अटल जी व शेखावत जी तथा पीछे खड़े थे आडवाणी जी, इसी फोटो को आधार बना कर संभवतः २००४ में (शायद दैनिक जागरण ने) पुनः इन्हीं तिकड़ी से पॉज बनवाकर उसी अनुरूप फोटो लिया था। यदि जानकारी में हों तो उन दोनों चित्रों की लिंक्स देने की कृपा करें।
      अग्रिम धन्यवाद।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz