अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की फांसी को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था और वे हर कीमत पर इन तीनों क्रांतिकारियों को ठिकाने लगाना चाहते थे। लाहौर षड्यंत्र [सांडर्स हत्याकांड] में जहां पक्षपातपूर्ण ढंग से मुकदमा चलाया गया, वहीं अंग्रेजों ने सुखदेव के मामले में तो सभी हदें पार कर दीं और उन्हें बिना जुर्म के ही फांसी पर लटका दिया।
उन्होंने कहा कि सांडर्स हत्याकांड में पक्षपातपूर्ण ढंग से मुकदमा चलाया गया और सुखदेव को इस मामले में बिना जुर्म के ही सजा दे दी गई। पंद्रह मई १९०७ को पंजाब के लायलपुर [अब पाकिस्तान का फैसलाबाद] में जन्मे सुखदेव भी भगत सिंह की तरह बचपन से ही आजादी का सपना पाले हुए थे। ये दोनों लाहौर नेशनल कॉलेज के छात्र थे। दोनों एक ही सन में लायलपुर में पैदा हुए और एक ही साथ शहीद हो गए।
चमन लाल ने बताया कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्प्यूट बिल के विरोध में सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने के लिए जब हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी [एचएसआरए] की पहली बैठक हुई तो उसमें सुखदेव शामिल नहीं थे। बैठक में भगत ने कहा कि बम वह फेंकेंगे, लेकिन आजाद ने उन्हें इजाजत नहीं दी और कहा कि संगठन को उनकी बहुत जरूरत है। दूसरी बैठक में जब सुखदेव शामिल हुए तो उन्होंने भगत सिंह को ताना दिया कि शायद तुम्हारे भीतर जिंदगी जीने की ललक जाग उठी है, इसीलिए बम फेंकने नहीं जाना चाहते। इस पर भगत ने आजाद से कहा कि बम वह ही फेंकेंगे और अपनी गिरफ्तारी भी देंगे।
चमन लाल ने बताया कि अगले दिन जब सुखदेव बैठक में आए तो उनकी आंखें सूजी हुइ थीं। वह भगत को ताना मारने की वजह से सारी रात सो नहीं पाए थे। उन्हें अहसास हो गया था कि गिरफ्तारी के बाद भगत सिंह की फांसी निश्चित है। इस पर भगत सिंह ने सुखदेव को सांत्वना दी और कहा कि देश को कुर्बानी की जरूरत है। सुखदेव ने अपने द्वारा कही गई बातों के लिए माफी मांगी और भगत सिंह इस पर मुस्करा दिए। दोनों के परिवार लायलपुर में पास-पास ही रहा करते थे।
भारत माँ के इस सच्चे सपूत सुखदेव को उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सब की ओर से शत शत नमन !!
हम लोग इस काबिल थे ही नहीं. उन्होंने मोती बिखेर दिये हमारे आगे...
जवाब देंहटाएंचमनलाल जी को सम्यक जानकारी नही है । वे किताबी हैँ ।
जवाब देंहटाएंहम लोग इस काबिल नहीं थे, मै भी सहमत हूं।
जवाब देंहटाएंआजादी तो असल में इन unsung heroes के कारण ही मिली थी हमें, नाम हुआ सिर्फ़ गांधी और नेहरू का।
शत शत नमन इन वीरों को।
इस अमर शहीद को मेरा शत शत प्रणाम
जवाब देंहटाएंसादर
प्रवीण पथिक
9971969084
@ अरुण मिश्रा जी कम से कम यहाँ तो राजनीति और अपना ज्ञान बघारने से बाज आजाओ अरे भाई चमन लाल को जो ज्ञान है सो है ,,,आप उस महान हुतात्मा को श्रधान्जली देने जगह अपना ज्ञान बघार रहे है ,,,,
जवाब देंहटाएंसादर
प्रवीण पथिक
9971969084
shaheed sukhdev ko shat shat naman !
जवाब देंहटाएंदेश के लिए जिए
जवाब देंहटाएंदेश के लिए मरे
हमने उसी देश के
कितने मोती खो दिए
हम तो क्या होंगे भला
सुखदेव तो सुखदेव हुए