आदरणीय मित्रों,
स्थानीय स्तर पर उत्पन्न अपरिहार्य व्यवधान के फलस्वरूप ब्लोगोत्सव-२०१० के सत्रहवें दिन का कार्यक्रम अचानक स्थगित करना पडा, जिससे आपको असुविधा हुई ! यह हमारे लिए अत्यंत खेद का विषय है ....!
आपको यह जानकर वेहद ख़ुशी होगी कि समस्त व्यवधान दूर कर दिए गए हैं और दिनांक २४.०५.२०१० से इस कार्यक्रम को पुन: पूर्व की तरह शुरू किया जा रहा है !
दिनांक २४.०५.२०१० को आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इसप्रकार है -
आज की मॉल संस्कृति पर परिचर्चा जिसमें शामिल हो रही हैं सर्वश्री/ सुश्री सरस्वती प्रसाद, रश्मि प्रभा, रश्मि रविजा,शिखा वार्शनेय, वाणी शर्मा,मुकेश कुमार सिन्हा, राजीव रंजन सिन्हा, रवीन्द्र प्रभात आदि
ब्लॉग उत्सव पर शिखा वार्ष्णेय, संगीता स्वरुप और माला की टिप्पणियाँ
शमा का संस्मरण इन्हीं सीढियों से ...
बाघों के संरक्षण पर देवेन्द्र प्रकाश मिश्र का आलेख
चिराग जैन, अरुण चन्द्र राय,अशोक कुमार पाण्डेय, कवि कुलवंत, शील निगम आदि की कविताएँ
और भी बहुत कुछ ......२४ मई को सुबह ११ बजे से सायं ०५ बजे तक पूरे कार्यक्रम का संचालन-संयोजन-समन्वयन रश्मि प्रभा जी के द्वारा....."शोखियों में घोली जाए फूलों का शबाब"
() ब्लोगोत्सव टीम
NICE
जवाब देंहटाएं