इंटरनेशनल दिल्‍ली हिन्‍दी ब्‍लॉगर ‍ मिलन रविवार २३ मई को सांय 3 बजे से 6 तक

इसे व्‍यक्तिगत बुलावे की मान्‍यता प्रदान करें।


यह सिर्फ सूचना है। जिसमें ब्‍लॉगर समुदाय के सभी सक्रिय, निष्क्रिय, टंकी धारक, बेटंकी ब्‍लॉगर सभी आमंत्रित हैं। पूर्ण विवरण के लिए नुक्‍कड़ की पोस्‍टें देखते रहिये। अपनी संभावना बतलाते रहिए। यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा। इस आयोजन के संबंध में अभी निर्णय लिया गया है। जिसमें सर्वश्री/सुश्री संगीता पुरी, ललित शर्मा, खुशदीप सहगल, एम. वर्मा, मयंक सक्‍सेना, पवन चंदन, जयकुमार झा, उपदेश सक्‍सेना, लिमटी खरे, महफूज अली, प्रशांत, डॉ. टी. एस. दराल, कनिष्‍क कश्‍यप, राजीव तनेजा, संजू तनेजा, शशि सिंहल और ऐसे बहुत सारे ब्‍लॉगर शामिल हो रहे हैं जिनसे आप मिलने के इच्‍छुक हैं और वे आपसे। दोनों तरफ जो आग बराबर की लगी हुई है। उस आग को ब्‍लॉगर और ब्‍लॉगिंग हित में कैसे उपयोग में लाया जाए। इस पर सार्थक विचार विमर्श होगा।

इस बैठक में आप पहली बार कुमार जलजला जी से रूबरू होंगे। एक भले दिल के, अच्‍छी सोच के मालिक हैं। अच्‍छाईयों के जल से सराबोर, बुराईयों को जलाते हैं इसलिए जलजला कहलाते हैं।

महफूज भाई से मिलने के लिए सभी बेताब हैं और उतने ही बेताब महफूज भाई भी हैं। इस बार उनकी ट्रेन नहीं छूटने दी जाएगी। इस संबंध में रेलवे के उच्‍चाधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। कुछ ब्‍लॉगर इस कार्य पर लगा दिए गए हैं।

संभावित पधारने वालों में हरदिल अजीज श्री बी एस पाबला जी हैं।

स्‍थान : जाट धर्मशाला

नांगलोई मेट्रो स्‍टेशन के पास, दिल्‍ली

समय : सांय 3 बजे से 6 बजे तक

यह सिर्फ सूचना है। इस मिलन समारोह में जिन विषयों पर चर्चा की जाएगी और निर्णय के लिए प्रस्‍ताव पेश किए जाएंगे। उनका विवरण कल आप एक अलग पोस्‍ट में पायेंगे।

तब तक आप भी टिप्‍पणी में अपनी राय दे सकते हैं। इस सूचना को दिल्‍लीवासी ब्‍लॉगर अवश्‍य ध्‍यान से पढ़ें और अपनी और मित्रों की उपस्थिति के लिए भरसक प्रयास करें। दोबारा जल्‍दी से ऐसा अवसर नहीं मिलेगा।

और भी ऐसे विशेष आकर्षणों की सूचना आपको कल दी जाएगी और जो ब्‍लॉगर इस मिलन में शामिल होंगे। वे आपको बतलायेंगे। पर आप भी बतलाने वालों में शामिल हो सकते हैं। अभी बहुत घंटे बाकी हैं। आप इस कार्यक्रम में अवश्‍य भाग लेना चाहेंगे।

आप सबका मन से स्‍वागत है। इस सूचना को सबसे साझा कीजिए।

53 टिप्‍पणियां:

  1. सबसे मिलने की उत्सुकता रहेगी

    जवाब देंहटाएं
  2. इस तरह के आयोजन से इस क्षेत्र में हिन्दी की सही मायने में अच्छी सेवा होगी पर व्यक्तिगत छींटाकसी से बचा जाए तो ही अच्छा है। इस समारोह के आयोजक को मेरी ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. @ हर्षिता

    जी आपकी राय के लिए आभारी हूं। आप भी शामिल हो सकें तो बहुत खुशी होगी। अथवा अपने सुझावों से टिप्‍पणी में ही विस्‍तार से अवगत कराने का कष्‍ट कीजिएगा।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. हम भी रिज़र्वेशन की जुगत करतें हैं

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरी ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. भैया सच कह रहे हैं या मजाक कर रहे हैं, क्योंकि एक तरफ तो आप इसे इंटरनेशनल ब्लॉगर मिलन कह रहे हैं, और सूचना सिर्फ दो दिन पहले दे रहे हैं, लगता है आप हम जैसे दिल्ली से दूर रहने वालों को बुलाना नहीं चाहते इसलिए इसे दिल्ली ब्लॉगर मिलन ही कहें तो अच्छा लगेगा!

    जवाब देंहटाएं
  7. @ नीलेश माथुर

    बुलाना तो सबको चाहते हैं
    परंतु निर्णय अभी हुआ है
    और जो इस समय हैं दिल्‍ली में
    या पहुंच रहे हैं परसों दिल्‍ली में
    वैसे आप कह रहे हैं तो
    कह सकते हैं इसे पर
    दिल्‍ली ब्‍लॉगर मिलन नहीं
    दिल्‍ली में इंटरनेशनल ब्‍लॉगर मिलन।

    जवाब देंहटाएं
  8. @ पंकज शुक्‍ल


    अपने सुझाव भी दे ही दीजिए लगे कीबोर्ड। चाहे टिप्‍पणी में अथवा मेल पर।

    जवाब देंहटाएं
  9. " waaaaaaaaaaaaaaaaaah ! maza aayega janab "

    ---- eksacchai { AAWAZ }

    http://eksacchai.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  10. @ गिरीश बिल्‍लौरे

    पाबला जी भी लगे हैं रिजर्वेशन की जुगत में। पहुंचिए सचमुच खूब सार्थक हो जाएगा मिलना।

    जवाब देंहटाएं
  11. @ तुलसीभाई


    आप आइये, मजा इधरीच भी खूब आएगा।

    जवाब देंहटाएं
  12. @ प्रवीण शुक्‍ल


    सबसे पहले पहुंचने वालों को सबके स्‍वागत की जिम्‍मेदारी अभी से सौंप दी जाती है। संभव हो तो कल आयोजन स्‍थल पर हो आइये।

    जवाब देंहटाएं
  13. इतने रेलवाही के बिलगर होते हुए रेसेर्भेसन नहीं मिल रहा !!!!!!!!!!!!
    गर्मी ज्यादा है तो फाइर ब्रिगेड जरूरी है

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  15. अविनाश जी, द सन्डे इंडियन में हिंदी की दुर्दशा पर आपके विचार पढ़े, अच्छा लगा!

    जवाब देंहटाएं
  16. एक टेलिफोन सीट हमारे लिए भी बुक करिये जी..हम टेलिफोन से आयेंगे..धीरे से एक ठो फोन नम्बर ईमेल कर दिजिये तो..जिस पर काल करना है.

    जवाब देंहटाएं
  17. ब्लॉगर मीट की सफलता के लिए ढेरों शुभकामनायें ....

    जवाब देंहटाएं
  18. जाट धर्मशाला,नीयर नांगलोई मेट्रो स्टेशन,
    पहुँचेगें इतने सारे जन,
    खुशियों के पुष्प मन में खिलेंगे,
    हम भी ३ बजे वहीं पर मिलेंगे,

    इतने बड़े बड़े ब्लॉगर्स आएँगे,
    सब मिल कर धमाल मचाएँगे,
    कोई गीत गाएँगा,कोई संस्मरण सुनाएगा,
    और कोई टंकी पर चढ़ज़ाएगा,

    कहानी,व्यंग,गीत और ग़ज़ल कार भी होंगे,
    कुछ कलाकार कुछ माहिर फनकार भी होंगे,
    अपने अपने एरिया के महागुरू होंगे,
    अब हम तो वहीं पर सबसे रूबरू होंगे,

    फिर से ब्लॉगर्स सम्मेलन रंग लाएगी,
    प्रेम और मिलन की कहानी दुनिया जान पाएगी,
    समाचार सुनते ही प्रसन्न हुआ,
    अविनाश चाचा जी के लिए दिल से,
    एक आभार उत्पन्न हुआ.

    बाकी वही पर....धन्यवाद

    सस्नेह
    विनोद पांडेय

    जवाब देंहटाएं
  19. @ पी सी गोदियाल

    फरीदाबाद वाले साथियों को भी सूचित कर दीजिएगा। कुछ सुझाव देना चाहें तो स्‍वागत है। प्रतीक्षा रहेगी।

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत ही उम्दा और सराहनीय प्रयास जिसकी जितनी तारीफ की जाय वो कम होगी / आज एकजुटता की बहुत ही जरूरत है जिससे ब्लॉग और ब्लोगिंग को सशक्त माध्यम बनाकर इंसानियत की रक्षा की जा सके और पूरे देश में अच्छाई,सच्चाई,ईमानदारी और मानवता के लिए एक सुरक्षा चक्र का निर्माण किया जा सके / जब अच्छाई,सच्चाई,ईमानदारी और मानवता की रक्षा होगी तभी देश और समाज तरक्की कर सकेगा / इस विषय पर अपने विचारों और सुझावों का प्रारूप भी लिखकर लायें या ईमेल करने का कष्ट करें / अविनाश जी के इस उम्दा और जनहित के कार्य की हमलोग मिलकर सराहना करें और इस ब्लोगर के सभा में चाहे रिजर्वेशन हो या जेनरल में आना परे कृपा कर जरूर आयें ये हमारा भी आग्रह है आप लोगों से / मैं दिल्ली के बाहर के ब्लोगर से आग्रह करता हूँ की आप लोग जरूर आयें आपको यहाँ कोई तकलीफ नहीं होगी ,हम सब दिल्ली के ब्लोगर आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे / दिल्ली के ब्लोगरों से हमारा आग्रह है की आपलोग अविनाश जी के संपर्क में रहिये और उनकी हार्दिक सहायता हर प्रकार से कीजिये / अविनाश जी का मोबाइल नंबर है -09868166586 -एक बार फिर आग्रह आप लोग जरूर आये और एकजुट हों /
    अंत में जय ब्लोगिंग मिडिया और जय सत्य व न्याय
    आपका अपना -जय कुमार झा ,09810752301

    जवाब देंहटाएं
  21. हिंदी हदों में या दायरों में नहीं रक्खी जा सकती , यह एक सार्थक प्रयास है आप सभी का , साथ में सभी का एक दुसरे से मिलना हो जायेगा ... ब्लॉग से निकल कर बहार मिलना अपने आप में एक सुखद अनुभव होता है ... आप सभी को बहुत बहुत मुबारकवाद ...

    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  22. जय कुमार झा जी से बात हो चुकी है...

    मैं पहुँच रहा हूँ, नियत समय से पहले.

    दूर से आये ब्लोगरों का स्वागत जो करना है.

    जवाब देंहटाएं
  23. khushi hui yah jaan kar, ki dilli mey jamaa ho rahe hai. bloger.ham to bus...itan hi kah sakte hai ki yaa hussain humn huye..kaash iss mauke par mera dilli pravaas ka koi maukaa lag jataa.khair, meri shubhkamanaaye. log milen, dil bhimile. sundar, prerak charcha ho. bloging aur majaboot ho, naitik ho. duniya mey bharat kee pahachaan bane, logon ki rachanatmakataa nikhare. blog ek baag hai. isame lage foolo ki khushaboo charo taraf bikhare, yahi hai shubh kamanaa meri.

    जवाब देंहटाएं
  24. ब्लॉगर मिलन की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  25. अविनाश जी,
    सरकारी विभाग का असर है क्या? international meet और खबर दो दिन पहले . पैदल चलें तब भी न पहुँच पायेंगे क्योंकि reservation तो मिलने से रहा . सच बतलाइए कहीं ये तो नहीं कि खबर भी हो जाए शिकायत का मौका न मिले और आयें भी नहीं. भैया ऐसे मीट के लिए पहले से प्लान बनाते हैं. आने और मिलने कि बड़ी इच्छा थी लेकिन ...........मेरी शुभकामनाएं ही पहुँच रही हैं. आप सब लोग मिलकर सार्थक चिंतन करे और हम लोगों को तस्वीरों और चिंतन से अवगत करा दें. हम इसी में आभारी होंगे.

    जवाब देंहटाएं
  26. दैनिक हरिभूमि के स्‍थानीय संपादक श्री ओमकार चौधरी जी के लिखचीत में प्राप्‍त विचार :

    बस यही है कि मर्यादा का उल्‍लंघन न हो। कुछ लोग इस माध्‍यम (ब्‍लॉग) का उपयोग लोगों को बदनाम करने और अपनी कुंठाएं निकालने के लिए करने लगे हैं। किसी पर कीचड़ उठालने के लिए इसका उपयोग न करें, रचनात्‍मक और देश और समाज की बेहतरी के लिए उपयोगी सुझाव वाले लेख हों, निजी खुन्‍नस इस पर नहीं निकाली जानी चाहिए। बहुत लोग बहुत रचनात्‍मक काम कर रहे हैं, उनसे सीख लेनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  27. @ रेखा श्रीवास्‍तव


    कार्यक्रम को इंटरनेशनल इसलिए कहा गया है कि इस दौरान दिल्‍ली में उपस्थित हिन्‍दी ब्‍लॉगर अवश्‍य शामिल हो रहे हैं। यह तो मानता हूं कि दो दिन में पैदल भी नहीं पहुंच पायेंगी परंतु मन से मिलने के लिए तो दो पल भी बहुत होते हैं। सूचना इसलिए लगाई गई है ताकि जो यहां रहकर भी नहीं पहुंच पाए और बाद में शिकायत मिली कि हमें खबर भी नहीं हुई, तो उस सावधानी के लिए लगाई गई है।
    फिर भी खबर न लगाते तब आपकी शिकायत यह रहती कि आपने खबर तक न लगाई। कम से कम खबर तो कर ही देते। बाकी रही चित्रों और निष्‍कर्षों की बात, तो उसके लिए तो कमी नहीं रहेगी। आप अवश्‍य पढ़ती हुईं सांस लें पर हम बिना सांस लिए सारे चित्र और रिपोर्ट जारी कर देंगे। तब ही चैन की सांस लेंगे। पर कहीं आप हवा वाली सांस तो नहीं सोच रही थीं न।

    जवाब देंहटाएं
  28. @ गिरीश पंकज


    आपके सुझावों के लिए आभार। इन पर अवश्‍य विचार किया जाएगा।

    जवाब देंहटाएं
  29. मेरी ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई.........

    जवाब देंहटाएं
  30. ब्लॉगर मिलन की शुभकामनाएँ .
    आना तो संभव नहीं हो पायेगा बिटिया के एक्साम्स चल रहे हैं .

    जवाब देंहटाएं
  31. @ वंदना


    वो बिटिया के एग्‍जाम हैं
    और यहां पर आपके हैं
    वैसे संडे की शाम को
    यह तो साफ बहाना है
    क्‍या लगातार आपको
    बिटिया को पढ़ाना है

    खैर...
    मैं क्‍यों बहस कर रहा हूं
    आपका मन करे तो अवश्‍य आइयेगा
    या संभव हो सके तो
    अपने दर्शन और कुछ विचार
    अवश्‍य साझा कर जाइयेगा।

    अवसर संगीता जी से भी मिलने का है
    आ तो महफूज भाई भी रहे हैं
    पर हम आपको क्‍यों ललचा रहे हैं ?

    जवाब देंहटाएं
  32. faridabad ke sathiyon ko soochna ho gai hai sahitya shilpi ke krmth blogr sathi bhai rajeev rnjn prsad and co. me main bhi aa rha hoon
    dr. ved vyathit

    जवाब देंहटाएं
  33. अरे वाह ! अब तो गुडगाँव से मुझे आने के लिए sochnaa padegaa
    is aayojan ki safalta के लिए agrim mein shubhkamnaye sweekar kare

    जवाब देंहटाएं
  34. @ वेद व्‍यथित

    जी वेद जी, आभारी हूं।
    मेरी बात सुबह राजीव रंजन जी से हुई है और उन्‍होंने पुष्टि की है कि वे अपने सभी साथियों के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  35. @ सोनल रस्‍तोगी

    सोचने के लिए अब अवसर नहीं है
    आप सीमा गुप्‍ता जी से बात कर लीजिए
    और प्रत्‍यक्षा जी भी गुड़गांव में ही हैं
    होंगे तो और भी
    जो होंगे आपकी जानकारी में
    आप सबका इंतजार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
  36. लिखचीत मे्र प्रेम जनमेजय जी से प्राप्‍त आशीष :-
    आप सुब हमारे इलाके में आ रहे है और मैं ही पश्चिम विहार से गायब होकर मुंबई में बैठा हूँ
    इस तपती धूप में आप लोग सकून की कुछ बातें कर लेंगे ऐसा विश्वास है
    आपको मेरी मंगलकामनाएं
    Dr. Prem Janmejai
    # 73 Saakshara Appartments
    A- 3 Paschim Vihar, New Delhi - 110063
    Phones:(Home) 011-91-11-25264227
    (Mobile) 9811154440

    जवाब देंहटाएं
  37. हमारी भी शुभकामनाएं। रिपोर्ट का और फ़ोटुओं का इंतजार रहेगा

    जवाब देंहटाएं
  38. हम इस मीट की तस्वीरों और रिपोर्ट का इंतज़ार करेंगे...मीट की सफलता की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  39. यह तो क्लियर कर देना था कि ब्लोगर मीत के लिये पैसे लिये जा रहे हैन कि नहीन वरना खा पी कर लोग लिख देन्गे कि पैसे लिये गये थे हम्से जैस झा साब के सातह हुया

    जवाब देंहटाएं
  40. @ कूप कृष्‍ण

    यहां के लिए आप निश्चिन्‍त रहें
    ऐसा लिखने का मौका नहीं आएगा
    पैसे भी लेंगे हम और खिलायेंगे भी नहीं
    फिर कैसे लिख पायेंगे लिखने वाले।
    जेब भर के आयेंगे सब और खाली करके भी नहीं जायेंगे
    जो पैसे लायेंगे वे सब एक दूसरे की जेब में ट्रांसफर हो जायेंगे
    आकर देखिएगा जनाब खूब मजे आयेंगे

    जो नहीं आयेंगे वे आने के लिए तरस जायेंगे।

    आप आ रहे हैं कृष्‍ण ?
    झा जी को तो हम साथ ही ला रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  41. @ रश्मि रविजा

    आपके सुझावों का इंतजार है टिप्‍पणी के ऐसे ही अगले बॅक्‍से में। शुभकामनाओं से भरा है अभी सुझाव भी समायेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  42. @ हिन्‍दी ब्‍लॉगर


    अपने अपने ब्‍लॉग में इस आशय की एक खबर अवश्‍य लगा दें। इसका लिंक भी अवश्‍य दे दें जिससे सबको खबर हो सके। दिल्‍ली और एनसीआर का एक भी हिन्‍दी ब्‍लॉगर छूटना नहीं चाहिए जिसको खबर न हो। बाखबर हों सब, कोई मजबूरी हो न आने की, जैसे प्रेम जनमेजय जी मुंबई में हैं, या प्रताप सहगल जी धूप से डर रहे हैं, पर वे यह न कह सकें कि हमको खबर न हुई।
    आप अपने ब्‍लॉग पर अपने अंदाज में खबर लगाइये। इसका लिंक देना संभव हो तो दीजिए। आने का अनुरोध अवश्‍य कर दीजिए। पूरी दिल्‍ली भी हो जाए इकट्ठी तो कोई गम नहीं है। अगली बार फिर इंडिया गेट पर करने का विचार बनायेंगे। हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत की महिमा सब ही गायेंगे।

    इसे पढ़ते जाएं, पोस्‍ट अपने ब्‍लॉग पर लगाते जाएं, चाहें आप दूर हैं, नहीं आ पा रहे हैं किसी भी वजह से, पर पोस्‍ट लगाकर सहयोग तो कर सकते हैं। फिर देरी कैसी, दूर भी न रहें और इस मेल पर avinashvachaspati@gmail.com पर अपनी पोस्‍ट से मेल भी करवा दें।

    जवाब देंहटाएं
  43. agrim shubkaamnaen...abhi school khule hain...iseeliye aana sambhav na ho paaega....report ke intzaar me

    जवाब देंहटाएं
  44. दिल्ली के ब्लागर इंटरनेशनल मिलन समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले सभी ब्लागर साथियों को कुमार जलजला का नमस्कार. मित्रों यह सम्मेलन हर हाल में यादगार रहे इस बात की कोशिश जरूर करिएगा। यह तभी संभव है जब आप सभी इस सम्मेलन में विनाशकारी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए शपथ लें। जलजला भी आप सभी का शुभचिन्तक है और हिन्दी ब्लागिंग को तथाकथित मठाधीशों से मुक्त कराने के एकल प्रयास में जुटा हुआ है. पिछले दिनों एक प्रतियोगिता की बात मैंने सिर्फ इसलिए की थी ताकि लोगों का ध्यान दूसरी तरफ भी जा सकें. झगड़ों को खत्म करने के लिए मुझे यही जरूरी लगा. मेरे इस कृत्य से जिन्हे दुख पहुंचा हो उनसे मैं पहले ही क्षमायाचना कर चुका हूं. हां एक बात और बताना चाहता हूं कि थोड़े से खर्च में यह प्रतियोगिता के लिए आप सभी हामी भर देते तो भी आयोजन करके इस बात की खुशी होती कि चलो झगड़े खत्म हुए. मैं कल के ब्लागर सम्मेलन में हर हाल में मौजूद रहूंगा लेकिन यह मेरा दावा है कि कोई मुझे पहचान नहीं पाएगा.
    आप सभी एक दूसरे का परिचय प्राप्त कर लेंगे फिर भी मेरा परिचय प्राप्त नहीं कर पाएंगे. यह तय है कि मैं मौजूद रहूंगा.
    आप सभी को शुभकामनाएं. अग्रिम बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  45. ये तो बहुत अच्छी बात है ... सारे लोग अलग अलग जगह से..इकट्ठे होंगे.. :) इस महफ़िल कि रिपोर्ट का इंतज़ार मैं भी करूँगा.. :) ...सफलता कि ढेर सारी शुभकामनाएं आप सभी को .. :)

    जवाब देंहटाएं
  46. कुमार जलजला
    यार तुम्हारी हरकतों से तो उस ब्लॉगर की याद आ गई जो आईपीएल के पहले एडीशन में कोलकाता नाइटराइडर्स की अंदर की बातें ब्लॉग पर लिखता था...सब सोचते रहे वो ब्लॉगर कौन सा खिलाड़ी है, लेकिन उसकी पहचान आखिर तक नहीं खुल पाई...इसी तरह अब तुम कह रहे हो कि कल तुम ब्लॉगर्स मीट में मौजूद रहोगे...लेकिन तुम्हे कोई पहचान नहीं पाएगा...ये बात कह कर तुमने मेरे सामने एक धर्मसंकट पैदा कर दिया है...इस तरह तो ब्लॉगर्स मीट में जो जो ब्लॉगर्स भी पहुंचेंगे, उन सब पर ही शक किया जाने लगेगा कि उनमें से ही कोई एक कुमार जलजला है...मान लीजिए पच्चीस-तीस ब्लॉगर्स पहुंचते हैं...वैसे ब्लॉगवुड में इस वक्त पंद्रह से बीस हज़ार ब्ल़ॉगर्स बताए जाते हैं...यानि इन पंद्रह से बीस हज़ार से घटकर कुमार जलजला होने की शक की सुई सिर्फ पच्चीस-तीस ब्लॉगर्स पर आ जाएगी...तो क्या तुम इस तरह कल की मीटिंग में मौजूद रहने वाले दूसरे ब्लॉगर्स के साथ अन्याय नहीं करोगे...अविनाश वाचस्पति भाई से भी कहूंगा कि इस विरोधाभास को दूर किया जाए, अन्यथा पूरे ब्लॉगवुड में गलत संदेश दिया जाएगा...

    जय हिंद..

    जवाब देंहटाएं
  47. जाट धर्मशाला में आयोजन हो, और हम ना आयें: असम्भव।
    आऊंगा मैं भी।

    जवाब देंहटाएं
  48. अविनाश दादा इस ब्लागर मीट में मैं भी आ रहा हूं। मुझे भी कोई पहचान पाता है या नही? यही देखना है। विनाशकारी ताकतों को रोकना होगा और शांति स्थापित करनी होगी। हम इसकी सफ़लता के लिये एडी चोटी का जोर लगा दूंगा.

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz