75 साल से बिना खाए पिए जिंदा हैं यह बाबा (अविनाश वाचस्‍पति)


गुजरात में दिन में हो रहा है जो

वो रात में भी पॉसीबल नहीं कहीं

पर पॉसीबल सब कुछ है बंधु

इंपॉसीबल कुछ भी नहीं।

माताजी नाम से जाने जाते हैं

माताजी से पाया था आशीर्वाद।

लोग तो पीकर भी शर्मिन्‍दा नहीं होते

पर प्रह्लाद भाई जानी नहीं पीते पानी

फिर भी जिन्‍दा हैं

खाते नहीं खाना

फिर भी जिन्‍दा हैं

कहां से मिलती है एनर्जी

रिसर्च की जा चुकी है


अब दोबारा जारी है

दरअसल सब असल है

7 मई को इसका फल आएगा

चौंक तो अब भी रहे हैं

रिजल्‍ट क्‍या चौंकाएगा

पर यह सब भारत में ही होता है

अथाह ज्ञान का यहां पर सोता है।

नवभारत टाइम्‍स दैनिक दिनांक 29 अप्रैल 2010 से साभार

13 टिप्‍पणियां:

  1. खबर पढ़ी तुकबन्दी के साथ,

    और कहीं नहीं देखी ये करामात,

    नहीं देखी ये करामात,सुन लो,

    भारतवर्ष में ही बस ये बात!

    kunwar ji,

    जवाब देंहटाएं
  2. आज सुबह अखबार में भी पढी थी ये खबर. आश्चर्यजनक.

    जवाब देंहटाएं
  3. जो चमत्कार हैं उसका क्या करोगे
    जब ७० साल से नही खाया उसका क्या करोगे
    ये भारत हैं यहाँ आस्था भी हैं और खिलवाड़ भी
    अगर आस्था हुई तो उसका क्या करोगे

    जवाब देंहटाएं
  4. अजब काम है, गजब कहानी
    ये क्या है भैये, प्रह्लाद जानी!
    बिन खाए और पिये हुए ही
    शरीर ने आपके, बात कैसे मानी
    राज है कैसा सुलझाने को
    लगे हुए हैं चिकित्सा विज्ञानी।

    जवाब देंहटाएं
  5. इस खबर से मिलती जुलती एक कहानी यहाँ पढ़ें!

    जवाब देंहटाएं
  6. @ zeashan zaidi-

    The story given in the link is entirely different from this case. This 80 years old man is not faking.

    He has gain control over his hunger and thirst through Yoga. Its not a fiction. Its real !....and it is possible through yoga.

    It is his 'Tapasya'.

    जवाब देंहटाएं
  7. हुम्म ...देर सवेर सबको इस योग की जरूरत पडने वाली है भाई ..सरकार तो भूखा मारने का पूरा प्लान बनाए बैठी है । आज से ही बाबा की शरण में चला जाए कुछ ट्यूशन वैगेरह के लिए

    जवाब देंहटाएं
  8. @ अजय कुमार झा

    ब्‍लॉगिंग छोड़ने के सौ बहाने
    आप तो किसी न किसी बहाने
    लगते हो जल्‍दी से ही चलने
    हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग भी किसी योग
    से किसी भी मायने में कम नहीं
    इस सत्‍य को जान पहचान लो।

    जवाब देंहटाएं
  9. भारत चमत्कारों का देश है यह जानता हूँ इसलिए कुछ ज़्यादा आश्चर्य नही हुआ पर जानकारी बढ़ी इसके लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  10. तीन साल पहले डिस्कवरी चैनल ने इन पर एक डाक्युमेन्ट्री बना कर दिखाई थी। फ़िर मै इनका नाम भुल गया था।

    अविनाश जी, याद दिलाने के लिए धन्यवाद
    मैने पेज बुकमार्क कर लिया है।

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  11. रिजल्ट का हमें भी इंतज़ार है।

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz