प्रिय मित्रो,
जैसा कि आप सभी को विदित है कि यह उत्सव पारस्परिक प्रेम का प्रदर्शन है ...यहाँ न वाद है न विवाद , है तो केवल परस्पर सकारात्मक संवाद . इसलिए लजायिए नहीं आईये अपने मित्रों को भी आने का निमंत्रण दीजिये .....इस उत्सव की सफलता पूरे हिंदी ब्लॉगजगत की सफलता है . और हाँ ! इस उत्सव में टिपण्णी करने वाले एक श्रेष्ठ टिप्पणीकार का चयन कर सम्मानित किये जाने की योजना है ...तो फिर देर किस बात की . लजायिए नहीं टिपियायिये भी .....हम आपके स्वागत में प्रतीक्षारत हैं !
आपका-
रवीन्द्र प्रभात
आज दिनांक 23.04.2010 को ब्लोगोत्सव-2010 के अंतर्गत प्रकाशित पोस्ट का लिंक.
ब्लोगोत्सव-२०१० : यह सच है कि बार-बार हार-हार मैं गया !
हिन्दी ब्लोगिंग का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है :जी० के० अवधिया
ब्लोगोत्सव-२०१०: ब्लॉगिंग को परिवर्तन के हथियार के रूप में ढालने की ज़रूरत है
ब्लॉगिंग को परिवर्तन के हथियार के रूप में ढालने की ज़रूरत है....प्रमोद ताम्बट
स्मृतियों की किताब के पन्ने पलटते हुए
मशहूर शायरा अमृता प्रीतम जी के विचारों से आपको रूबरू करा रही हैं रश्मि प्रभा
समकालीन हिंदी काव्य की दिशा-दशा पर......अपनी बात
अपनी बात : समकालीन हिंदी काव्य की दिशा-दशा पर
ब्लोगोत्सव-२०१० : आज उपस्थित है अपनी कविताओं के साथ
संगीता सेठी, संगीता स्वरुप और कुलवंत हैप्पी
संगीता सेठी की कविता
संगीता स्वरुप की एक कविता
कुलवंत हैप्पी की दो कविताएँ
ब्लोगोत्सव-२०१० : आज सुनिए अदा जी के स्वर में उनकी एक प्यारी सी कविता
मैं हिंदी हूँ !
ब्लोगोत्सव-२०१०: आज इरफ़ान का कार्टून और श्रेष्ठ पोस्ट
संवाद जारी रहना ही चाहिये.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर जी.
जवाब देंहटाएंबहस से रास्ते तय होते हैं ।
जवाब देंहटाएंbahut he sundar prayas hai. safalata mile hamare shubhakamnaye,
जवाब देंहटाएं