करंट अगर बेकरंट हो जाये और बल्‍ब भी जलाये ? और पोस्‍ट पर टिप्‍पणी न हो तो ... कैसा लगेगा हिन्‍दी ब्‍लॉगरों को (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • समूची हकीकत के लिए इमेज पर क्लिक करें और पढ़ जायें

    यूं समझिए
    व्‍यंग्‍य लिखें
    और कोई तिलमिलाये नहीं
    हास्‍य लिखें
    और हंसे नहीं कोई
    तो आप कहेंगे
    कि रचना में जान नहीं होगी ।

    लिखी जाए पोस्‍ट
    और न मिले टिप्‍पणी
    तो पोस्‍ट बेकार मानी जाएगी
    पर अगर बल्‍ब तो जले
    पर तार करंट न मारे
    करंट होगा तभी तो
    जलेगा बल्‍ब और देगा रोशनी
    पर बल्‍ब जले और करंट न लगे
    तो आश्‍चर्य होगा ?
    बेकरंट होते हुये भी करंट से लबालब।

    इस आश्‍चर्य को बदल दिया है
    हकीकत में
    श्री हकीकत राय ने
    हकीकत राय भारत के ही हैं
    मुजफ्फरनगर के हैं
    एक दुर्घटना से लेकर प्रेरणा
    कर दिया ऐसा
    जैसा किसी ने सोचा भी नहीं
    और उन्‍होंने कर दिखाया।

    22 टिप्‍पणियां:

    1. अद्भुत ख़बर लाए हैं आप....पता नहीं इसका वैज्ञानिक सिद्धांत क्या है...पर अगर ये सच है तो वाकई अद्भुत...आश्चर्यजनक और अप्रतिम अविष्कार है....हकीकत राय को सपने को हकीकत में बदलने के लिए बधाई....और अविनाश जी को इस खबर से परिचित कराने के लिए आभार....
      प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं...
      असली राजाओं के सर कोई ताज नहीं...

      जवाब देंहटाएं
    2. सही है,आप तो चांदनी चौक का विज्ञापन लिए बैठे हैं।..

      जवाब देंहटाएं
    3. कमाल की खबर है ये तो ...इस आविष्कार की जांच परख कर सरकार को तुरंत इसे पेटेंट करवा लेना चाहिए...वरना कहीं बाद में पछताना ना पड़े...
      शुक्रिया,इतनी अच्छी जानकारी के लिए

      जवाब देंहटाएं
    4. सच में कमाल...

      हमारी किसी तरह की मदद की दरकार हो तो कहें ..

      हालांकि हम कुछ भी नहीं हैं...

      जवाब देंहटाएं
    5. सच है भईया शायद ही ऐसा किसी ने सोचा था , आपका आभार यह हम तक पहुँचाने के लिए ।

      जवाब देंहटाएं
    6. अजी यह तो धमाका है दुनिया मै ओर हकीकत राय अगर सही कदम ऊठाये तो अपने सपनओ को साकार कर सकते है

      जवाब देंहटाएं
    7. हकीकत की यह रिसर्च हकीकत नहीं लगती .. पर प्रमाण है तो स्‍वीकारना ही पडेगा .. वैसे सरकार के पैसों पर ऐश करने वाले कोई बडा रिसर्च नहीं कर पाते हैं .. सामान्‍य लोगों का जुनून ही काम आता है !!

      जवाब देंहटाएं
    8. यह साबित करता है कि…मेरा भारत महान!

      जवाब देंहटाएं
    9. पर इस देश मे करंट ही तो चाहिये.. वही तो नही है ।

      जवाब देंहटाएं
    10. वाकई गजब की बात है , लेकिन क्या हमारी नाकार सरकारें इस पर ध्यान देंगी यही सोच का विषय है , जानकारी के लिए धन्यवाद आपको

      जवाब देंहटाएं
    11. यह अविष्कार बहुत ही बढ़िया है और हमारी सरकार तो अपनी कार चला ले वही बहुत है, इन्हें तो किसी निजी कंपनी के पास जाना चाहिये और मदद की आस लगानी चाहिये।

      जवाब देंहटाएं
    12. बंद हो मुट्ठी तो लाख की, खुल गई तो फिर ख़ाक़ की...

      जय हिंद...

      जवाब देंहटाएं
    13. waah bhaai waah,
      waah khilaadee waah /
      kamaal kar diya............./
      Badhaaee. :)

      जवाब देंहटाएं
    14. यह समाचार (आविष्कार) एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है..... बस यह है कि करंट को बेकरंट करने के लिए बिजली भी होनी चाहिए....

      जवाब देंहटाएं
    15. युवा वैज्ञानिक हकीकत राय के आविष्कार को गंभीरता से लिया जाना बहुत आवश्यक है...

      जवाब देंहटाएं
    16. इस वैज्ञानिक का संपर्क विवरण निकाल कर ला सके तो अच्छा होगा.. सम्बंधित विभाग भी सामने आये.

      जवाब देंहटाएं
    17. aapki khabar par to hum yehi keh sakte hain ki it happens only in india. shayad aise jugad ko eek manch par lakar use protsahit karne ki jarurat hai. Rajanish kant, Mumbai

      जवाब देंहटाएं
    18. इस आविष्कार से न जाने कितनी असामयिक दुर्घटनायें होनी बन्द हो जायेंगी ! सरकार को सजग होना चाहिये इसके पेटेंट के लिये !
      गम्भीरता से लिये जाने की आवश्यकता है इसे !
      आपको बहुत-बहुत आभार ।

      जवाब देंहटाएं
    19. ye to bahut hee badhiya hua....sapne ko hakeekat me laane ke liye hakeekat raay ji ko badhaai..

      जवाब देंहटाएं
    20. अविनाश जी आप ने अच्छा किया इस खवर को यहाँ प्रचारित कर दिया मैंने जब अखबार में पढ़ी थी तभी मेरे मन में था कि ऐसे खोजकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए .आप ने कर दिया बहुत बधाई.

      जवाब देंहटाएं
    21. भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है .

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz