हिन्‍दी ब्‍लॉगरों पर्यावरण की मदद कीजिए : सीएनजी गैस (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • अपनी जानकारी के सीएनजी गैस स्‍टेशन की जानकारियों को यहां पर साझा कीजिए जिससे सभी उससे लाभ ले सकें।
    नीचे इमेज पर क्लिक करिए और जानिए वही जो जानना चाहते हैं यहीं



    दिल्‍ली मथुरा हाईवे पर
    फरीदाबाद में मिलेगी
    सी एन जी गैस
    जब भी निकलें वहां से
    भरवा सकते हैं अपने वाहन
    का सिलैंडर यदि
    लगवा रखा है
    पर्यावरण के हित के लिए
    या जेब में फिट हो।


    वजह जो भी हो
    है लाभप्रद ही
    पर्यावरण मौसम का हो
    या हो जेब का
    दोनों लाभकारी होने चाहिए।

    कोई न पूछे
    तब भी बतलायें
    सी एन जी के गुण गायें
    सी एन जी में गुण हैं बहुत
    एवरेज पेट्रोल में मिलती है जितनी
    डेढ़ गुना बढ़ जाती है सी एन जी से
    जेब भरी रहती है
    खाली तो होती है
    पर उतनी नहीं जब पेट्रोल के लिए
    करनी पड़ती है खाली
    तब तो लगता है कट गई।

    बस एक बार का खर्चा है
    वो भी अब 26 हजार के आसपास ही है
    इसलिए प्राधिकृत सीएनजी किट लगवाएं
    यात्रा का भरपूर आनंद उठाएं।
    पूनम गौड़ की रिपोर्ट नवभारत टाइम्‍स से जनहित में साभार

    6 टिप्‍पणियां:

    1. हां सी एन जी लगवाना फ़ायदे का सौदा है खास कर अब नये बजट के बाद

      जवाब देंहटाएं
    2. एक गाड़ी में CNG लगवा तो रखी पर गाड़ी का नज़ला-जुक़ाम है कि जाता ही नहीं

      जवाब देंहटाएं
    3. अगर आपके शहर में सीएनजी गैस स्‍टेशन हैं तो उनकी जानकारी दें। ताकि सभी लाभान्वित हो सकें। या आपको जानकारी हो कि उस शहर में सीएनजी गैस स्‍टेशन है तो अवश्‍य बतलायें। वो जानकारी अवश्‍य ही किसी न किसी के लिए अवश्‍य ही लाभप्रद होगी।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz