सोनी sony-vaio-w217 खरीद रहा हूं मैं (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:


  • नेटबुक कौन सी लूं
    पर मिली खूब सारी जानकारी
    देने वालों का दिल से आभारी
    सोनी की नोटबुक
    विचार बना है मेरा
    सोनी का sony-vaio-w217 लूं खरीद
    इसमें जानते हों जो कमियां
    उसके लिए करें सचेत

    बस खरीदने ही वाला लूं
    अगले सप्‍ताह में
    तो बतला दें जल्‍दी ही
    जिससे सबको हो लाभ भारी
    मैं तो रहूंगा सदा सबका आभारी।

    16 टिप्‍पणियां:

    1. बहुत ही अच्छा चुना है, कोई शक नहीं ..

      जवाब देंहटाएं
    2. जी सरजी, सही चुनाव!!
      http://kavyamanjusha.blogspot.com/

      जवाब देंहटाएं
    3. खरीदो और बताओ कि इससे क्या क्या हो सकता है

      जवाब देंहटाएं
    4. @ हरि शर्मा

      इससे क्‍या हो सकता है
      जानने के लिए
      खरीदना आवश्‍यक नहीं
      जो लिंक दिया है
      उस पर क्लिक करके
      जाना जा सकता है।

      जवाब देंहटाएं
    5. ख्‍ारीदने से पहले सलाह ले .. खरीदने के बाद सलाह दें ।।

      जवाब देंहटाएं
    6. @ संगीता पुरी

      वही कर रहा हूं
      साथ साथ ही
      बांट भी रहा हूं।

      जवाब देंहटाएं
    7. सोनी वायो बिना बात महंगा है। उसकी ब्रांड वेल्यू ज्यादा है इसलिए। उन्हीं विशेषताओं के साथ बाजार में और भी विश्वस्तरीय ब्रांड हैं।
      दस हजार रुपए तक आप बचा सकते हैं सोनी वायो की बजाय कोई और ब्रांड लेने पर। पैसा फालतू आ रहा है तो बात अलग है।

      जवाब देंहटाएं
    8. @ अजित वडनेरकर

      फालतू पैसा ही तो ब्‍लॉगिंग में लगा रहे हैं
      पर इतना फालतू भी नहीं आ रहा है
      इसकी रैम 2 जी बी और हार्ड डिस्‍क 320 जी बी है
      तथा वाई फाई भी है।

      जवाब देंहटाएं
    9. अविनाश जी सोनी की कमपनी तो हिंट है, लेकिन यह अमेरिका के सिवा पुरी दुनिया मै बहुत मंहगी है, दुसरा, इस का साईज बहुत छोटा है, ओर आप को पढने लिखने के लिये ही तो चाहिये, तो फ़िर आंखो पर ज्यादा जोर पढेगा, खरीदने से पहले यह सब सोच ले, बाकी इस का रेम 2 जी बी और हार्ड डिस्‍क 320 जी बी, तो रेम बहुत कम है, क्योकि भविष्या मै चार जी बी से कम रेम नही आ रहे, ओर प्रोगराम भी उसी के हिसाब से बन रहे है, ओर अगर आप दो जी बी जी का रेम बाद मै डालेगे तो तब तक रेम ओर बढ जाते है, ३२० जी बी हार्ड डिस्‍क ठीक है, लेकिन इस की भी जरुरत नही पडती, क्योकि आज कल अलग से १००० जी बी की हार्ड डिस्‍क सस्ती मिल जाती है,
      वेसे है तो बहुत सुंदर, ओर अच्छा भी लेकिन लेने से पहले खुब सोच ले

      जवाब देंहटाएं
    10. एक सलाह बच्चे की। अगर अच्छी लगे तो गौर कीजिएगा।
      वरना रीसाईकिल बिन में जाने दीजिएगा।
      एक नजर एस्सेर पर मार आईजिएगा।
      दस इंची नॉटपेड भी बढ़िया है और इससे ऊपर का मॉडल भी अच्छा है।
      कंपनी के शोरूम में ही लीजिएगा..जो भी लीजिएगा।

      जवाब देंहटाएं
    11. aap mitron se poochh kr sb kr rhen hain
      sukhi rhenge
      log bap beta aur gadhe ki khani bhool jayenge
      aap un ke udahrn bn jayege
      pr ptni to shayd
      bina mitron ke poochhe li ho ge
      isi liye vo jyada sukh deti hogi
      dr.ved vyathit

      जवाब देंहटाएं
    12. मेरे पास मुफ़्तिया लैपटाप ल्लेनोवो है, पर्सनल एसर, दूसरों के पास एच.पी., बच्चों के पास सोनी-वायो.

      सच मानिये मुझे तो सब एक से ही लगते हैं 19-20 का फ़र्क़ है. इसलिए मेरी मानो तो पैसा देखो, आपको कौन इस पर नासा के एक्सपेरीमेंट करने हैं...

      जवाब देंहटाएं
    13. खरा सोना है !
      पर क्या सोने की
      ज़रुरत है ?
      आपके विचार ही सोना हैं
      फिर सोना खर्च कर सोना क्यों लेना ?
      लिख मारें जो भी चाहें
      ऐसर के मॉडल पर
      मुफ्त डाटा कार्ड भी मारें ...
      अगर ब्रांड की चाह
      और दिखावा नहीं करना
      तो समझदारी से किसी देशी यन्त्र
      पर ही हाथ मजबूती से धरना...

      जवाब देंहटाएं
    14. भाई अविनाश जी, आजकल मै भी ‘सोनी वायो’ ही उपयोग कर रहा हूँ। मेरे पास इसका मॉडल न.-VPC-CW26 FG है। मस्त चीज़ है। इसका रैम 4 GB है और HDD 500 GB. वेब-कैम सहित सारी सुविधायें हैं पर मूल्य कुछ अधिक है यानी 57990/- रुपये मात्र। मुझे इसके जोड़ का दूसरा होम लैपटॉप नही दीखा, सो खरीद लिया। आशा है , आपको भी पसंद आयेगा।

      जवाब देंहटाएं
    15. प्रिय अविनाश जी , मेरी सलाह यह है कि आप अपने लैपटॉप कि बैट्री बैक अप पर विशेष ध्यान दीजियेगा , क्योंकि शुरुआत में CONFIGURATION में जो भी थोडा बहुत अंतर आता हो , लेकिन बाद में उसका BATERY -BACKUP कम होने से बहुत परेशानी होती है - आचार्य रंजन

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz