अभिनेता निर्मल पांडे चले गये (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:

  • निर्मल पांडे को
    विनम्र श्रद्धांजलि।

    और क्‍या कहें
    सब बतला तो रहे हैं
    अखबार रिसाले
    टी वी वाले।

    14 टिप्‍पणियां:

    1. निर्मल पांडे जी को श्रद्धांजलि.
      लेकिन यह थे कोन?

      जवाब देंहटाएं
    2. दुख हुआ..बेंडिट क्वीन याद है..।

      जवाब देंहटाएं
    3. दुखद समाचार ...

      मैंने भी निर्मल जी के साथ काम किया है , युग मंच में , मैरे लिए दुख़ के छण हैं !
      निर्मल पांडे जी को श्रद्धांजलि....

      जवाब देंहटाएं
    4. http://www.youtube.com/watch?v=76vjLzzQACk;

      http://www.youtube.com/watch?v=m9NrVDyW1S8

      http://www.youtube.com/watch?v=P4bFMUuQrQA;

      http://www.youtube.com/watch?v=O_c-uIYVy1E&feature=related

      जवाब देंहटाएं
    5. निर्मल पांडे का मात्र 48 वर्ष की आयु में चले जाना वाकई बहुत ही दुखद है। आपने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया- गॉड मदर, शिकारी, हद कर दी आपने, ट्रेन टू पाकिस्तान, हालांकि सबसे ज्यादा जाने गए शेखर कपूर की फिल्म बैंडिड क्वीन से। क्या दमदार अभिनय था….

      जवाब देंहटाएं
    6. शाश्वत सत्य!!! लेकिन जिस पर गुजरता है उसके परिवारी जनों के लिये दुखद रहता है। निर्मल भाई जब अस्पताल में थे तब किसी ने सुध न ली अब बस एक छोटी सी खबर बन गये कुछ दिनों में भुला दिये जाएंगे।
      आपके लिखने पर बहुत से लोग तो वैसे भी अंजलि में श्रद्धा लेकर पधार गये भले जानते न हों यही तो है मानवता का नाता.... आपने कंधा दिया मैय्यत को तो हम भी देंगे।

      जवाब देंहटाएं
    7. निर्मल पांडे बहुत ही मिलनसार व्यक्ति, काबिल अभिनेता और बिंदास शख्सीयत के मालिक थे। मैंने कोई दशक भर पहले उनका इंटरव्यू किया था अमर उजाला के लिए। वो हड्डियां कंपा देने वाली जाड़े की रात थी..और उस ठंड में भी वह बिना किसी नखरे के पूरी रात शूटिंग करते रहे..निर्मल के बारे में जानकर दिल वाकई देर तक उदास रहा...

      जवाब देंहटाएं
    8. बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा उनके दिवंगत होने की खबर पढकर! उनका अभिनय मैंने कई फिल्मों में देखा है| असमय एक कलाकार का निधन बहुत दुखमय भी होता है और उसकी जगह जो खाली हो जाती है, उसे कोई भी कीमत पर कोई और नहीं भर सकता|
      निर्मल पांडे जी को श्रद्धांजलि !!!

      जवाब देंहटाएं
    9. वे बहुत अच्छी कव्वाली भी गाते थे और इस विधा में भी गजब का दखल रखते थे .
      इस छोटी उम्र में उनका जाना ? क्या कहें ?
      उनको विनम्र श्रद्धांजलि !

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz