फ़ेसबुक को जीमेल में जोड़ें

फ़ेसबुक समेत कई सारी सोशल नेटवर्किंग सेवाओं को हम अपने जीमेल से जोड़ सकते हैं. इससे होगा ये, कि आपको सभी चीजें एक ही जगह पर मिल जाया करेंगी. आइए देखते हैं कि यह कैसे किया जाए.
सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं फ़िर लैब वाली टैब में क्लिक करें.
image
अब सबसे नीचे आएं. आपको “यूआरएल के द्वारा कोई भी गैजेट जोड़ें का विकल्प दिखेगा. इसे सक्षम करें. और फ़िर “परिवर्तन सहेजें” वाली बटन में क्लिक करें.
 image
आप आपका जीमेल दोबारा लोड होगा. अब फ़िर से सेटिंग्स में क्लिक करें.
अबकी बार आपको गैजेट नाम की एक टैब नजर आएगी. इसमें क्लिक करें.
image
अब आपको गैजेट का यूआर एल भरने को कहा जाएगा.
फ़ेसबुक गैजेट का यूआरएल है:
http://hosting.gmodules.com/ig/gadgets/file/104971404861070329537/facebook.xml
इसे भरें और जोड़ें बटन में क्लिक करें.
अब आपको साइडबार में फ़ेसबुक गैजेट नजर आएगा.
image
इसमें छोटे छोटे अक्षरों से expand लिखा होगा. उसमें क्लिक करें.
और लीजिए फ़ेसबुक आपके जीमेल के भीतर हाजिर है.
image
इसी प्रकार आप और भी सेवाओं को गैजेट बनाकर जोड़ सकते हैं.
ट्विटर : https://twittergadget.appspot.com/gadget-gmail.xml
माईस्पेस: http://hosting.gmodules.com/ig/gadgets/file/100080069921643878012/myspace.xml
डिग: http://digg.com/goog/ig.xml
ओर्कुट स्क्रैपबुक: http://hosting.gmodules.com/ig/gadgets/file/105297062528314471242/doomer_orkut_scrapbook.xml
याहू मेल: http://karthik.gadgets.xmlgadgets.com/ymail.xml
हाटमेल: http://karthik.gadgets.xmlgadgets.com/hot-mail.xml
फ़्रेंडफ़ीड: http://friendfeed.com/embed/googlegadget/spec
डिलीशियस: http://www.labpixies.com/campaigns/delicious/delicious.xml

साभार: http://savedelete.com/gmail-power-tips-how-to-integrate-your-facebook-twitter-yahoo-friendfeed-in-your-gmail.html

6 टिप्‍पणियां:

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz