सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं फ़िर लैब वाली टैब में क्लिक करें.

अब सबसे नीचे आएं. आपको “यूआरएल के द्वारा कोई भी गैजेट जोड़ें का विकल्प दिखेगा. इसे सक्षम करें. और फ़िर “परिवर्तन सहेजें” वाली बटन में क्लिक करें.

आप आपका जीमेल दोबारा लोड होगा. अब फ़िर से सेटिंग्स में क्लिक करें.
अबकी बार आपको गैजेट नाम की एक टैब नजर आएगी. इसमें क्लिक करें.

अब आपको गैजेट का यूआर एल भरने को कहा जाएगा.
फ़ेसबुक गैजेट का यूआरएल है:
http://hosting.gmodules.com/ig/gadgets/file/104971404861070329537/facebook.xml
इसे भरें और जोड़ें बटन में क्लिक करें.
अब आपको साइडबार में फ़ेसबुक गैजेट नजर आएगा.

इसमें छोटे छोटे अक्षरों से expand लिखा होगा. उसमें क्लिक करें.
और लीजिए फ़ेसबुक आपके जीमेल के भीतर हाजिर है.

इसी प्रकार आप और भी सेवाओं को गैजेट बनाकर जोड़ सकते हैं.
ट्विटर : https://twittergadget.appspot.com/gadget-gmail.xml
माईस्पेस: http://hosting.gmodules.com/ig/gadgets/file/100080069921643878012/myspace.xml
डिग: http://digg.com/goog/ig.xml
ओर्कुट स्क्रैपबुक: http://hosting.gmodules.com/ig/gadgets/file/105297062528314471242/doomer_orkut_scrapbook.xml
याहू मेल: http://karthik.gadgets.xmlgadgets.com/ymail.xml
हाटमेल: http://karthik.gadgets.xmlgadgets.com/hot-mail.xml
फ़्रेंडफ़ीड: http://friendfeed.com/embed/googlegadget/spec
डिलीशियस: http://www.labpixies.com/campaigns/delicious/delicious.xml
साभार: http://savedelete.com/gmail-power-tips-how-to-integrate-your-facebook-twitter-yahoo-friendfeed-in-your-gmail.html
जानकारी के लिए धन्यवाद !!
जवाब देंहटाएंbadhiya jaankaari
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी है । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंअच्छा ज्ञान
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी है, बहुत बहुत ...धन्यवाद !!
जवाब देंहटाएं