चाहिए ऐसा वर्जन जो
एक्स पी में चले
चले या दौड़े
पर काम करने से
मुंह न मोड़े
श्री लिपि साफ्टवेयर
का एक्स पी वर्जन
जिनके भी हो पास
भेज दें मेरी मेल पर
पता avinashvachaspati@gmail.com
है
फाईल जिप करके भेज सकते हैं
श्री लिपि एक्सपी साफ्टवेयर (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
श्री लिपि एक्स पी वर्जन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सूचनार्थ: हमारे पास नहीं है.
जवाब देंहटाएंक्या आप श्रीलिपि से यूनिकोड परिवर्तक की तलाश में हैं? 'वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिन्दी समूह पर क्यों नहीं देखते?
जवाब देंहटाएंइसे आजमाइये-
http://technical-hindi.googlegroups.com/web/ShreeLipi+to+Unicode+to+ShreeLipi+Converter_01.htm?hl=en&gda=0tq3smYAAAA6vlKos6oFNlxiWJo1sqNP4OpRFNglM-G0ijuT5NyUU1I7YlwoadXlFivtPmsJG4qrMAMIMCKPgYFeJ-TLCa3zQxcxb3RrLT1GX3pXHZS9wFXq71KIRN2DRDZ98DIdT518isngKldQ1cOIJ1yqLuRX
@ अनुनाद सिंह
जवाब देंहटाएंपरिवर्तक नहीं चाहिए
श्रीलिपि साफ्टवेयर चाहिये
जो एक्सपी वर्जन में
करता हो काम।
परिवर्तक तो तभी चाहिये होगा
जब श्रीलिपि में टाइप होगा।
हिन्दी में आफलाइन यूनिकोड टाइप करने के लिये एक बहुत अच्छा टूल है बाराहा. इसे डाउनलोड़ करें और इन्स्टाल कर लें. इससे अच्छा टूल मैंने आजतक नहीं देखा. इसमें करीब दर्जन भर भारतीय भाषाओं को लिखने की सुविधा है. साथ ही इसे माइक्रोसाफ्ट आफिस में भी प्रयोग किया जा सकता है
जवाब देंहटाएंश्रीलिपि एक्सपी वर्जन इसलिए चाहिये क्योंकि उसका टाईप किया गया मैटर डीटीपी संबंधी साफ्टवेयर में ग्राह्य रहता है जबकि यूनिकोड बिगड़ जाता है। इसलिए
जवाब देंहटाएंश्रीलिपि साफ्टवेयर चाहिये
जो एक्सपी वर्जन में
करता हो काम।
आप इस पते पर जाएं http://ildc.in/htm/ttf.htm
जवाब देंहटाएंदूसरी लाइन में दिए गए दो फाइलों के डाउनलोड में से पहले मॉड्यूलर (50 फॉन्ट्स) 1.23 MB की फाइल को डाउनलोड कर लें। जिप फाइल को अनजिप करेंगे तो सैटअप फाइल मिलेगी। सैटअप को रन करेंगे तो आपका काम हो जाएगा ...