कल्पतरू लेकर
चैन्नै में पहले से
मौजूद हैं
पी डी वहां पर
हैं ही
साधक जी भी
पहुंच रहे हैं
अब ब्लॉगर मिलन
साधना साध ली जाये।
जो जो तकनीक नहीं जानता
उसे वो तकनीक सिखाई जाये
यूं ही मिल कर
पल पल हर पल
न गंवाया जाये।
जैसे साधक जी जानना चाहते हैं
लिंक कैसे बनाया जाता है
पोस्ट में चित्र कैसे लगाया जाता है
स्नैप शॉट कैसे लिया जाता है
और भी वो सब कुछ
जो वे नहीं जानते हैं
वे बदले में कविता रचना
सिखलायेंगे जो सीख जायेंगे
वे कवि हो जायेंगे।
चैन्नै के लिये यात्रा आज शाम ४ बजे से.... कल प्रातः ७ बजे पहुँचूंगा...........
इसका अर्थ ये हुआ कि
लगभग 11 घंटे शेष हैं
साधक जी के चैन्नै पहुंचने में
उनका मोबाइल नंबर है
09903094508
बाद में मैं ही नहीं
सब जानना चाहेंगे
कि किसने क्या सीखा
किसने क्या सिखाया
स्नैपशॉट बेस्ट जानकारी
तैयार हो जिनके पास
ब्लॉगजनहिताय
सार्वजनिक कर सकते हैं
प्रतीक्षा रहेगी ...
शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंअजी हमें भी आप की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा, स्नेपशॉट तो हमें भी सिखाइए
जवाब देंहटाएंगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऎं
जवाब देंहटाएंmeri shubh kamanayen.
जवाब देंहटाएंजब चेन्नई से बाहर के लोग चेन्नई पधार रहे थे तब चेन्नई का यह बंदा चेन्नई से 16 घंटे की दूरी पर एक हिल स्टेशन पर घूम रहा था.. अभी तो दोनो ही चेन्नई में ही हैं, देखिये मुलाकात किये बिना जाने ना दूंगा किसी को.. :)
जवाब देंहटाएं@ PD
जवाब देंहटाएंकविता वाचक्नवी जी से जो हुई है आपकी मुलाकात उसका विवरण तो दीजिए आज।
मेरी उनसे मुलाकात दिल्ली में हुई थी उसका विवरण पहले लीजिए http://avinashvachaspati.blogspot.com/2010/01/blog-post_24.html
जवाब देंहटाएं