बचत खाते में औसत राशि का क्या मतलब होता है और इसकी गणना कैसे की जाती है ?? (What is Average Balance in Saving Account.. and calculations )

Posted on
  • by
  • विवेक रस्तोगी
  • in
  • Labels: ,
  • आजकल लगभग सभी बैंकों के बचत खातों में औसत राशि रखना होती है।


    पहले यह न्यूनतम राशि होती थी। पर बैंकें यह औसत राशि की गणना कैसे करती हैं, आपको यह पता है, आईये देखते हैं -

    औसत राशि - एक तिमाही में आपने रोज जो भी बैलेन्स अपने बचत खाते में रखा है, उस तिमाही के बैलेन्स का
    औसत औसत राशि होती है।

    आईये एक उदाहरण द्वारा इसे देखते हैं -

    मान लीजिये कि किसी बैंक में औसत राशि बचत खाते के लिये ५००० रुपये है एक तिमाही के लिये  -

    जनवरी माह में -

    १ जनवरी को खाते में बैलेन्स है ५००० रुपये।
    ५ जनवरी को सैलेरी जमा हुई २५००० रुपये तो बैलेन्स हुआ ३०००० रुपये।
    १० जनवरी को खाते में से आपने २०००० रुपये निकाल लिये तो बैलेन्स हुआ १०००० रुपये।
    १५ जनवरी को खाते में से फ़िर १०००० रुपये निकाल लिये तो बैलेन्स हुआ ० रुपये।



    पूरा लेख पढ़ने के लिये यहाँ चटका लगाईये ।
     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz