नेटबुक कौन सी लूं ? (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:

  • लैपटाप भारी
    बैटरी बैकअप कम
    नेटबुक सस्‍ती
    बैटरी बैकअप ज्‍यादा।

    लैपटाप का रेट
    टॉपोटाप
    नेटबुक का कम
    यही लब्‍बोलुआब।

    पता नहीं
    इसमें क्‍या है
    और क्‍या नहीं
    घूम रहे हम।

    लैपटाप कंधा तोड़ता है
    नेटबुक सबसे जोड़ता है
    क्‍या करूं
    क्‍या लूं ?

    नाम बहुत सारे
    ब्रांड एसर, कॉम्‍पैक,एच पी
    लेनोवो, डेल, के नजारे
    बेनामी इसमें होते नहीं
    यह ब्‍लॉगरों की फौज नहीं
    जो लेती है मौज यहीं।

    नेटबुक रसगुल्‍ला है
    तो
    रसगुल्‍ला कौन सा लूं ?

    36 टिप्‍पणियां:

    1. अविनाश जी सादर अभिवादन
      आपको जन्म दिन की बधाइयां विलम्ब के लिए खेद सहित

      जवाब देंहटाएं
    2. आपके जनम दिन का समय रहते पता नहीं चला इस लिए टोकरी भर कर शुभकामनाएं देर से भेज रहा हूँ स्वीकार कीजियेगा...नेट बुक कौनसी लूं ये प्रश्न मेरा भी है...बाज़ार में जाने पर सिवा कनफूजन के कुछ हासिल नहीं होता...समझ है नहीं सो किस से पूछें...आपके पास जवाब आ जाए तो हमें भी बता दीजियेगा...
      नीरज

      जवाब देंहटाएं
    3. क्‍या करूं
      क्‍या लूं ?
      पढ़ने वाले को उसकी अपनी कथा लगती है।

      जवाब देंहटाएं
    4. अविनाश जी यदि आप अपना बजट और प्रेफेरेंस बताएं तो कुछ सहायता जरुर कर सकता हूँ ...

      जवाब देंहटाएं
    5. @ राकेश सिंह


      बजट कम से कम
      पर 15 और 20 के मध्‍य
      प्रेफरेंस
      नेट चले वाई फाई से भी
      यू एस बी हों अनेक
      लिखना पढ़ना हो सके लगातार
      कंधा भी न झुके
      पढ़ना भी न रूके।
      अगले कम से कम 5 साल तक
      बदलना भी न पड़े।

      जवाब देंहटाएं
    6. जन्मदिन की विलम्बित शुभकामनाएं।
      नेटबुक कौन सी लें या नहीं इसके बारे में यहां कुछ मार्गदर्शन मिल रहा है-http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/4788851.cms

      जवाब देंहटाएं
    7. नेटबुक आप एसर की ले सकते हैं। क़रीब 18500 में एक बेहतरीन नेटबुक के मालिक बन जाइए। मॉडल है- एसर एस्पायर टाइमलाइन। उसमें ब्लटूथ, वाई-फ़ाई, 3 यूएसबी पोर्ट और 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ मिल जाएगी। और हां, एसर, दुनिया का नं 1 नेटबुक निर्माता है। अरे, इतना लिख दिया, मैं एसर का सेल्समैन तो नहीं लग रहा न। हा हा।

      जवाब देंहटाएं
    8. main to HP ka laptop use kar raha hoon thik thak chal rahi hai koi problem nahi chahe to iska bhi pata kar sakate hai..

      waise ham kahe to aap SONY ka laptop le lijiye badhiya rahega..

      जवाब देंहटाएं
    9. why dont u try chinese notebook . it has folding system. u can keep
      it in your pocket after folding.

      जवाब देंहटाएं
    10. @ Praveen

      मुझे डायबिटीज है
      इसलिए चीनी से परहेज है
      और मेरी जेब में पॉकेट भी नहीं है
      फोल्डिंग को और फोल्‍ड करूं
      ऐसा क्रेज नहीं है
      मैं अंग्रेज भी नहीं है।

      जवाब देंहटाएं
    11. अभी हाल ही में वाह! मनी के श्री कमल शर्मा ने एक नेटबुक लेनोवो का खरीदा है. आप उनसे इनपुट ले सकते हैं.

      जवाब देंहटाएं
    12. रसगुल्ला वही लेना चाहिए
      जो आसानी से हजम हो जाएं
      जेब पर बोझ ना डाले..
      डायबिटीज भी ना बाद मे सताए।;)

      जवाब देंहटाएं
    13. आपको जन्म दिन की बधाइयां विलम्ब के लिए खेद...

      जवाब देंहटाएं
    14. नेट बुक वही खरीदे जिसका सर्विस नेट वर्क अच्छा हो !
      सोनी, लेनोवो न खरीदे तो बेहतर ये महंगे होते है जबकि उसी गुणवत्ता के नेट बुक आपको अन्य ब्रांडो में सस्ते मील जायेंगे ! Dell अच्छा है लेकिन सर्विस नेट वर्क अच्छा नहीं है |
      भारत में Accer , HP, HCL, Wipro के नेट बुक खरीद सकते है | इनका सर्विस नेट वर्क अच्छा है !
      रह सवाल ५ साल चलने का कोई भी ब्रांड ले २-३ साल बाद परेशानी आयेंगी ही , बैटरी में, की बोर्ड में ! न भी आये तब भी आउट डेटेड तो होना ही है !

      जवाब देंहटाएं
    15. अविनाश जी नेटबुक लेनोवो की ले लीजिए। वाकई अच्‍छी है। मैने यहां 17 हजार रुपए में खरीदी है। रवि रतलामी जी से इस संबंध में संपर्क किया था और उन्‍होंने मंथन कर बताया कि लेनोवो काफी अच्‍छी है। नेट पर भी इसके बारे में काफी जानकारियां जुटाई। अंतत: यही ली। मैंने पिछली बार लैपटॉप लिया था तब भी लैपटॉप चुनने का जो आसान फार्मूला मुझे रवि रतलामी जी ने सुझाया था उसमें लेनोवो ही बैठा और यही लिया।

      जवाब देंहटाएं
    16. सबसे पहले तो जन्मदिन की देरी से खूब सारी बधाई। और रही नेट बुक की बात तो जी जो अच्छी हो सस्ती हो और एक के साथ एक फ्री हो वही ले लीजिए और दूसरी वाली हमारे को दे दीजिए :)

      जवाब देंहटाएं
    17. ese rasgulle ki talash ham bhi kar rahe he..jab aap le to hame jaroor bataye konsi li..taaki ham bhi thodi jeb dhili karne ka yatn kar sake..
      is 'baazaar' me kuchh samajh nahi aata kya kare, kya nahi kare..kyoki bazat bhi is soch par apna vazan rakhta he..kher..mujhe bataiyega jarro konse netbook li.

      जवाब देंहटाएं
    18. हमारे पास Sony का Viao है।
      जिसके पास जो चीज होती है उसे वही अच्छी लगती है :-)

      बी एस पाबला

      जवाब देंहटाएं
    19. HP ka he lain toa acha hai. HP Ka service network sabsay achcha hai. Or adhik jankaari chahain toa mairay Mitra Anand say- anand.pandey15@gmail.com; sale.macclinic@gmail.com;
      8010293761 per Sampark kar lain. Vo aap koa achche rai day daingay, Janam Din ki koti koti badhaiye

      aap Ka
      Naveen

      जवाब देंहटाएं
    20. Acer try kr sakte hain...reliable hai...toshiba ka bhi ek aata hai isi range me wo bhi dekh sakte hain....(toshiba 22-23 k aas paas hoga) but it will very light weight...

      sony ka koi bhi acha 35 se kam nhi hai...third option HP rakh sakte hain..

      जवाब देंहटाएं
    21. हमारे पास सोनी वाईयो है.. अच्छा है.. बस इस पर अधिक देर तक काम करना मतलब स्वास्थ को खराब करना ही है.. सो सोच लें.. छोटा देखने में तो अच्छा होता है, कहीं लेकर जाने में भी अच्छा होता है.. मगर लम्बे रेस का घोड़ा नहीं होता है..

      वैसे मेरे पास वाईयो नोटबुक, आई बी एम का लैपटॉप और डेस्कटॉप तीनों है.. सो अपने अनुभव के आधार पर आपको सलाह देने की गुस्ताखी कर बैठा.. :)

      जवाब देंहटाएं
    22. आपने अहा! ज़िंदगी का एक पेज दिखाया तो मुझे भी याद आया कि सितम्बर 2009 के अंक में नेट बुक के बारे में लिखा गया है।

      इसे आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं

      बी एस पाबला

      जवाब देंहटाएं
    23. Belate Happy Birth Day

      Mradul Kashayap

      Indore

      M NO 94259-04040

      जवाब देंहटाएं
    24. लोगों को नेटबुक और नोटबुक में कन्फ़्युशन है

      जवाब देंहटाएं
    25. लो तो नोटबुक ही लेकिन पहले या पेज ज़रूर देखना
      http://www.luxuo.com/gadgets/hp-vivienne-tam-laptop-special-edition.html

      जवाब देंहटाएं
    26. सोनी का मॉडल आया है वाई फाई के साथ। 320 जी बी हार्ड डिस्‍क और 2 जी बी रैम। वही लेने का मन बन रहा है। मॉडल VPC W 216/t/w/p (sony)
      और
      VPC W 217/L (sony)

      जवाब देंहटाएं
    27. अविनाश जी लैपटॉप या नेट्बूक लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपकी जरूरत क्या है यदि आप ब्रोव्सिंग के लिए ही लेना चाहते हैं तो नेट्बूक आपके लिए उपयुक्त है अन्यथा लैपटॉप ही ठीक रहेगा

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz