आज मैं दो खुशियां नुक्कड़ पर आप सबके साथ बांटना चाहता हूं। पहली तो यह है कि अविनाश जी ने टीचर्सआफइंडिया की लिंक भारतीय अध्यापक के नाम से नुक्कड़ पर दी है। टीचर्स आफ इंडिया अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा संचालित पोर्टल है। इस पोर्टल में हिन्दी, अंग्रेजी,कन्नड़, तेलुगू,तमिल,मराठी,गुजराती और उडि़या भाषा में शिक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रसारित की जा रही है। मैं पोर्टल का हिन्दी संस्करण संपादित कर रहा हूं।
मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सितम्बर में नुक्कड़ के माध्यम से 1100 विजिटर्स टीचर्स पोर्टल पर आए। अक्टूबर में यह संख्या 2000 तक पहुंच गई है। यह नुक्कड़ की लोकप्रियता का भी परिचायक है। अविनाश जी को बहुत-बहुत साधुवाद। नुक्कड़ के माध्यम से मैं उन सभी विजिटर्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो टीचर्सआफ इंडिया पोर्टल पर पधारे और उसका लाभ उठाया। आप आते रहें।
नुक्कड़ के माध्यम से मैं अपने अन्य ब्लागर साथियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे भी अपने लोकप्रिय ब्लाग पर www.teachersofindia.org की लिंक देकर इस महाअभियान में पुण्य कमाएं।
दूसरी खुशी की बात यह है कि हिन्दी के जानेमाने कवि गजानन माधव मुक्तिबोध के साथ-साथ आज यानी 13 नवम्बर को इस नाचीज़ का भी जन्म दिन है।
राजेश जी,
जवाब देंहटाएंतो फिर सबसे पहले जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
उत्साही जी गर जन्मदिन आपका 14 नवम्बर को होता/तो आपके साथ हमारा भी उत्साह जरा न कम होता/आप सदा ही बच्चे रहते/आपके साथ हम भी मन के सच्चे रहते।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन पर जय हो।
टीचर्स ऑफ इण्डिया पोर्टल एक उम्दा स्थल है । पहली बार जाना ।
जवाब देंहटाएंआपकॊ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ।आभार ।
राजेश उत्साही जी आप को जन्मदिन की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंटीचर्स ऑफ इण्डिया पोर्टल का नाम हिन्दी मै रखते तो अच्छा था, अभी तो ऎसा लगता है कि हम किसी बेगाने के घर जा रहे है.
धन्यवाद
जन्मदिन की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंकल यह प्रविष्टि देख नहीं पाई ...एक बहुत ही उपयोगी लिंक की जानकारी देने का आभार
जवाब देंहटाएंजन्मदिन मुबारक हो ...!!
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सब महानुभावों को बहुत बहुत शुक्रिया। अविनाश जी अभी भी मैं बुरा नहीं हूं। और आप भी मन के सच्चे हैं क्या हुआ जो नहीं अब बच्चे हैं।
जवाब देंहटाएंराज जी बात तो सही है। पर यह पोर्टल बहुभाषी है सो कोई एक ऐसा नाम चुनना था,जो सब भाषा वालों को समझ आए।
वाणी जी,हिमांशु जी टीचर्स पोर्टल की जानकारी कृपया अन्य परिचितों तक पहुंचाए।
आपको जन्मदिन की बदुत बधाई । टीचर्स ऑफ इंडिया पर अभी गई नही पर फुर्सत में जाउंगी जरूर ।
जवाब देंहटाएं