खुला पत्र अब ब्‍लॉगरों के नाम : दो शब्‍द अर्थ अनेक कितने नेक (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • ब्‍लॉगर के एक आगे ब्‍लॉगर
    ब्‍लॉगर के एक पीछे ब्‍लॉगर
    आगे ब्‍लॉगर पीछे ब्‍लॉगर
    बोलो बोलो कितने ब्‍लॉगर

    और अब ...

    1. ब्‍लॉगर
    2. सेलीब्रिटी

    1. सेलीब्रिटी ब्‍लॉगर
    2. ब्‍लॉगर सेलिब्रिटी

    उपर जो दो शब्‍द हैं

    उनके सिर्फ दो विकल्‍प ही बनते हैं

    एक को आगे कर लो
    एक को पीछे कर लो
    पीछे वाले को फिर आगे
    आगे वाले को फिर पीछे

    शब्‍द दो
    विकल्‍प दो
    अर्थ नेक

    क्‍या इनके और भी विकल्‍प हो सकते हैं। अगर हां तो अवश्‍य बतलाने का कष्‍ट कीजिएगा

    1. ब्‍लॉगर : सभी भाषाओं सभी ब्‍लॉगरों के नाम इसमें जुड़े हुए हैं । इधर ब्‍लॉग बनाया उधर ब्‍लॉगर बन गए।
    2. सेलीब्रिटी : इसमें वे हैं जो सुर्खियों में रहते हैं अपने कारनामों से । ब्‍लॉगर भी हो सकते हैं।
    3. सेलीब्रिटी ब्‍लॉगर : इन्‍हें गिना जा सकता है यथा अमिताभ बच्‍चन, लालू यादव, मनोज बाजपेयी इत्‍यादि (आगे आप जोड़ें)
    4. ब्‍लॉगर सेलीब्रिटी : जैसे उड़न तश्‍तरी समीरलाल, फुरसतिया अनूप शुक्‍ल, मानसिक हलचल ज्ञानदत्‍त पांडेय इत्‍यादि ( आगे भी आप ही जोड़ें)

    आईकन नहीं होंगे ये, हम आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि इस पर आप अपनी गंभीर राय दें।

    क्रम 2, 3 व 4 के लिए नाम भी सुझाते जायें। एक कारवां बनाते जायें।

    19 टिप्‍पणियां:

    1. अविनाश भाई, मैं तो इस पेचीदा सवाल में नहीं पड़ता...बस एक सीधा-साधा जवाब जानता हूं और वो है बी एस पाबला जी...हरदिलअज़ीज...सारे ब्लॉगर्स की नुमाइंदगी के सच्चे प्रतीक...

      जवाब देंहटाएं
    2. आपकी जै जै कार है
      सेलीब्रिटी तो आप हैं

      जवाब देंहटाएं
    3. मेरे हिसाब से अलबेला खत्री जी आपके दिए क्रम २ , ३ व ४, यानि तीनो क्रमों के लिए एकदम फिट है !

      जवाब देंहटाएं
    4. ताऊ ब्लॉगर सेलिब्रिटी

      जवाब देंहटाएं
    5. मेरा सुझाव है -सिलेब्रेटी ब्लोगर की केटेगरी में हैं:

      ताऊ...

      जवाब देंहटाएं

    6. मेरे लिये हर ब्लागर सेलेब्रेटी है, उसका कद किसी और से कम करके आँकने का पैमाना हो तो अन्य बतायें ।
      अधिकाँश को अपनी जोरू, अपनी आमदनी, अपने ब्लाग की टिप्पणियाँ हमेशा कम ही लगा करती हैं,
      क्योंकि अपनी पोस्ट, अपनी बुद्धि, अपना चातुर्य किस ब्लागर को कम लगता होगा, कोई बताये ।
      ऎसे आत्ममुग्ध महानुभाव यहाँ हैं, तेल से लेकर गुलेल तक कोई भी विषय हो, यूँ फर-फर
      अपनी पोस्टों के लिंक गिनाने लगते हैं, कि आश्चर्य होता है । अब उनको सेलेब्रेटी कैसे न
      माना जाये, जबकि कुछ ज़ाहिल जन ब्लागाभिव्यक्ति को दिमागी तौर पर फ़ारिग
      होने से अधिक कुछ और मानने को तैयार ही नहीं ! सेलेब्रिटी तो वह भी है ।

      जवाब देंहटाएं
    7. अविनाश जी यो के गड़बड़ झाला सै
      अपणे दिमाग का तो निकला दिवाला सै
      माणस तो कई दिखे सै
      समीर लाल,ताउ,अलबेला,आप ओर
      महामाणस पावला जी भी सै,
      जय बन्शीवारे की

      जवाब देंहटाएं
    8. ये सब ढूढ़ना आप जैसे बड़े लोगो का काम है..की ब्लॉगिंग में किसका कद कितना उँचा है...
      सभी ब्लॉगर्स में एक रिश्ता बनाने का कार्य जिस तरह से आप करते है ..सेलेब्रेटी ब्लॉगर तो आप ही है..
      बाकी आप सब का काम है..धन्यवाद!!!

      जवाब देंहटाएं
    9. मै तो इतनाही जानती हूँ ,की , एकही blogger किसी दिन अन्य सभी bloggers अधिक अच्छा लिखता है तो अगले लेखमे उसके लेखन की श्रेणी कम हो सकती है...और ये बात काफ़ी हदतक निजी रुची भी मानी जा सकती है...किसी और का नाम ना लेके मै खुदका ही उदाहरण दे सकती हूँ...हर बार मै एक ही स्तरका लेखन नही करती...और baagwaanee से लेके पाककला तथा, ' fiber art' और paridhaan तक blogs हैं...जब जिस वक्त जो विषय दिलके करीब होता है,उसपे लिखा जाता है....
      सबसे हैरतवाली बात मुझे यह लगी, कि, मेरे 'कहानी' ब्लॉग पे सबसे कम कमेंट्स होता हैं, लेकिन 'stat counter' में जाऊँ तो सबसे अधिक गिनती में पाठक इस ब्लॉग के होते हैं...मुझे केवल इस ब्लॉग पे (जून के माह में stat counter लगाया तबसे) ५००० हज़ार पाठक पढ़ चुके हैं...! और अगर मै अपने सारे blogs की औसतन टिप्पणियाँ, प्रती सप्ताह गिनु तो ( जिसमे creative embroidery & linen तथा The Light By a Lonely path शामिल हैं, जब कि,'The Light By.... पे मैंने मार्च के माह्से लिखना बंद कर दिया है...विषयानुसार लेखन विभाजित कर लिया), 200 से अधिक कमेंट्स होते हैं...creative एम्बोइदेरी ब्लॉग बना तब एक दिनमे २०० page हिट्स रिकॉर्ड हो जाते The...और बन जानेके ६ माह में ४०,००० page load रिकॉर्ड कर लिए गए थे। उस ब्लॉग पर से ऑनलाइन tutorials के लिए रेफेर्रेंस लिए जाते हैं...उसपे प्रतिदिन घंटों गुजरने वाले लोग हैं, वो भी ...प्रतिदिन कमसे २५! इनमे मै ५ सेकंड वालों को शुमार भी नही करती...अगला ब्लॉग ' कहानी ' है, फिर 'आजतक यहाँतक 'है...जबकि कमेंट्स कविता ब्लॉग पे अधिक आते हैं! तो हम किसतरह तय करें की, कौन आगे है और कौन पीछे!

      http://shamasansmaran.blogspot.com

      http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.com

      जवाब देंहटाएं
    10. अजी, हम भी कहीं फ़िट होते हैं कि हमारे लिये कोई नयी कैटेगरी बनानी पड़ेगी ?

      वैसे सहमत हूँ कि ब्लोगर सेलेब्रिटी तो आप ही हैं।

      हैप्पी ब्लोगिंग सबको !

      जवाब देंहटाएं
    11. आपके लिये ये सब है आघे लगा लो चाहे पीछे
      ================
      नटवरलाल ब्लागर भी होना चाहिये एक इन सबके बाद हमारे लिये भी तो

      जवाब देंहटाएं
    12. ब्लॉगर सैलिब्रिटी= पहला मैँ...दूसरे आप..


      क्यों?...सही कहा ना मैँने..


      अरे!...मैँ तो भविष्य देखने लग गया था

      जवाब देंहटाएं
    13. एक नाम रह गया अविनाश भाई का

      जवाब देंहटाएं
    14. कभी किसी का लिखा अच्छा लगता है , तो कभी किसी का ...ऐसे में कहना मुश्किल है ..

      जवाब देंहटाएं
    15. avinaash ji , sacche celebraty to aap hai ji , guru jo thahre.. aur main aapka chela hone ke naate apne aapko celebraty to maan sakta hon na [ chalo ye sapna bhi dekh liya jaaye ]

      is post ke liye meri badhai sweekar kare..

      regards

      vijay
      www.poemsofvijay.blogspot.com

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz