मेरी बहरीन यात्रा (-काजल कुमार)

Posted on
  • by
  • Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून
  • in
  • 13 से 15 अक्टूबर तक बहरीन यात्रा पर जाना हुआ. आइए आपको भी इस यात्रा पर हुए अनुभवों से अवगत कराया जाए.

    11,000 हजार मीटर की उंचाई पर 725 कि.मी. प्रति घंटे की गति से जब जहाज उड़ान भरता है, तो बाहर का तापमान शून्य से 47 डिग्री नीचे होता है. दिल्ली से मस्कट (ओमान) की उड़ान करीब 4 घंटे की है. जब जहाज पाकिस्तान के शहर कराची के ऊपर से उड़ता है तो शहर नीचे दिखाई देता है. इसके बाद जहाज़ ओमान की खाड़ी के ऊपर उड़ान भरता है.  मस्कट से मनामा (बहरीन) की उड़ान डेढ़ घंटे की है. बहरीन साउदी अरब और ईरान के बीच फारस की खाड़ी में स्थित है.

    imageimage बहरीन के राजा का निवास

     

    image image
    होटल रमादान

     

    image

    भारत का राजदूतावास

    हम जहां ठहरे, उस होटल रमादान के ठीक सामने राजनिवास था और होटल के पीछे दूसरी तरफ कुछ ही दूरी पर भारतीय राजदूतावास था.

     

    imageimage 
    बहरीन में सड़क के दायीं ओर चलने वाला यातायात बहुत अनुशासित है किंतु जाम बड़ी समस्या हैं.

    image image image
    भव्य इमारतों का देश है बहरीन

    image image image
    भीड़ और गंदगी की अभयस्त भारतीय आंखों को यहां की सफाई और शांति कुछ नकली सी लग सकती हैं.

     

    बहरीन, खाड़ी के देशों में सर्वाधिक आज़ाद ख्याल देश है. अरब संस्कृति के बावजूद यहां कामकाजी महिलाएं आपको समाज के हर क्षे़त्र में मिलेंगी. यहां के होटलों में मदिरा पान आम बात है. शायद यही कारण है कि यहां के होटल सप्ताहांत में भरे मिलते हैं.

    0---------0

    15 टिप्‍पणियां:

    1. अच्छा विवरण दिया आपने बहरीन यात्रा का....तस्वीरें भी ख़ूबसूरत हैं...

      जवाब देंहटाएं
    2. -Bahareen is a modern country.

      achchha laga aap ki yatra ka vivaran padh kar.

      जवाब देंहटाएं
    3. बहुत खूबसूरत शहर र्है । तस्वीरों और विवरण के लिये धन्यवाद्

      जवाब देंहटाएं
    4. बहुत बढ़िया यात्रा संस्मरण फोटो भी बेहतरीन है . ...

      जवाब देंहटाएं
    5. सुंदर यात्रा सुंदर चित्र, धन्यवाद

      जवाब देंहटाएं
    6. आपके बहरीन यात्रा के विवरण से मुझे अपना कुवैत प्रवास याद आ गया खाडी के देशों में लोग कम और पैसा बहुत है तो साफ सफाई है और एक बार साफ सफाई कानूनन लागू की जाये तो अभायास भी हो ही जाता है । हम य़े अच्छी चीज अपना सकते हैं ।

      जवाब देंहटाएं
    7. चित्रों के साथ यात्रा संस्मरण बढ़िया लगा।

      जवाब देंहटाएं
    8. आपका यात्रा संस्मरण बढिया लगा ...

      जवाब देंहटाएं
    9. बहुत आनन्द आया.........
      आपको बधाई इस बढ़िया यात्रा की.........

      चित्र खूब आकर्षक हैं......

      जवाब देंहटाएं
    10. चित्र बडे आकर्षक हैं, और वर्णन रोचक!!

      कुछ और हो जाये...ऐसे विवरण हमें भी वहां ले जाते हैं, जहां हम नहीं गये हैं, ताकि कुछ तसल्ली हम भी पायें.

      जवाब देंहटाएं
    11. शायद भारत के अलावा सब जगह साफ सफाई मिलती है . गन्दगी फ़ैलाने की कला में हम ही निपुण हैं .
      फोटो थोड़े और बड़े होते तो पहली नज़र में ही मज़ा आ जाता . अब दूसरी में आया. :)

      जवाब देंहटाएं
    12. शायद भारत के अलावा सब जगह साफ सफाई मिलती है . गन्दगी फ़ैलाने की कला में हम ही निपुण हैं .
      फोटो थोड़े और बड़े होते तो पहली नज़र में ही मज़ा आ जाता . अब दूसरी में आया. :)

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz