प्रसून जोशी का जन्‍मदिन है आज

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,

  • गीतों के इस बादशाह को
    शब्‍दों के इस शहंशाह को
    जन्‍मदिन की बधाई पहुंचे।


    रोज लिखें गीत मन भावन
    ऐसी तरंग का सावन महके।

    प्रसून जोश से भरे जोशी हैं
    जो शी हैं जो ही क्‍यों नहीं
    मजबूत कलम देखो जिनकी
    पहुंचे महाबधाई जन्‍मदिन की।

    प्रसून हैं या प्रसन्‍न हैं
    दोनों बने पर्याय हैं।

    आज 16 सितम्‍बर को जन्‍मदिन है प्रसून जोशी जी का।

    26 टिप्‍पणियां:

    1. avinash ji ki is khoobsurat kavita ke saath badhai ho...
      meet

      जवाब देंहटाएं
    2. आपको मेरी ओर से भी जन्‍मदिन की बधाई ।।
      कमलकांत बुधकर

      जवाब देंहटाएं
    3. शब्‍दों के इस शहंशाह प्रसून जोशी जी को जन्‍मदिन की बधाई!!!

      जवाब देंहटाएं
    4. बार बार दिन ये आये
      आपके जन्मदिन पर
      हम ये गाये ...

      कभी जुदा न होना हमे छोड़कर
      यूँ ही बिखराते रहो
      तारे जमीं पर !

      बहुत बहुत शुभकामनायें !!

      जवाब देंहटाएं
    5. प्रसून जोशी जी को बधाई देते हुए मैं यह जोड़ना चाहता हूं कि हम इस पोस्‍ट पर पसंद का चटका भी लगाते चलें तो जन्‍मदिन की मंगलकामनाओं का मजा दोगुना हो जाएगा। पोस्‍ट की खुशबू के साथ पसंद की सुगंध भी महकेगी।
      जोशी जी कलम और भावों के धनी हैं और प्रसन्‍नता इनकी मनी है।

      जवाब देंहटाएं
    6. प्रसून साहब के जन्म-दिन पर बधाई भाई!

      जवाब देंहटाएं
    7. "प्रसून जोशी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएँ!"

      जवाब देंहटाएं
    8. जोशी जी हम यूं ही अनेक वर्षों तक् आपका जन्म-दिन मनाएं,अच्छे-अच्छे गीतों का वर्षों आन्नदं उठाएं...बहुत बह्त शुभकामनाएं...

      जवाब देंहटाएं
    9. हमारी तरफ़ से प्रसून जोशी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएँ

      जवाब देंहटाएं
    10. प्रसून जोशी को मेरी और व्यंग्य यात्रा परिवार की जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और मंगलकामनाए
      प्रेम जनमेजय

      जवाब देंहटाएं
    11. प्रसून जी को जन्म दिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ।

      जवाब देंहटाएं
    12. प्रसून जी को जन्मदिन की बधाई
      उनके गीत हमें भिगोते रहें ।
      -----------------------



      अविनाश जी खाली शब्दों से ना बहलाइये
      थोडा़ जेब का मोटापा भी घटाइये
      केक ना सही एक गुड़ की डली तो कटवाइये ।

      जवाब देंहटाएं
    13. @ उलूक

      हम तो पूरी भेली कटवाने को तैयार हैं
      आप बतलाइये प्रसून जी को लाने तैयार हैं
      आप भी आइये, प्रसून जी को भी लाइए
      और गुड की डली की बात करते हैं
      सगरी भेली हमारे सामने बैठकर दोनों जन खाइए
      फिर तो और भी मीठे मीठे गीतों का जन्‍म होगा
      सुनेंगे जो उनका भी जीवन अवश्‍य सफल होगा।

      जवाब देंहटाएं
    14. अलबेला जी की अलबेली कविता को बधाई। प्रशून जोशी जी को जन्मदिन की शुभकामना।

      जवाब देंहटाएं
    15. @ अमलेन्‍दु अस्‍थाना
      अलबेला जी की अलबेली कहां है
      यहां पर तो प्रसून जोशी जी का
      जन्‍मदिन मनाया जा रहा है
      गुड़ की भेली बस बंटने ही वाली है
      आइये पधारें और खायें गुड़
      और गायें गीत।

      जवाब देंहटाएं
    16. प्रसून जोशी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयाँ।

      सादर,


      मुकेश कुमार तिवारी

      जवाब देंहटाएं
    17. janmadin ki mubaarak dene ka bahut badhiya tareeka..
      hamaari or se bhi badhaai..

      जवाब देंहटाएं
    18. रोज लिखें गीत मन भावन


      सी
      तरंग
      का
      सावन
      महके।जन्‍मदिन की बधाई

      जवाब देंहटाएं
    19. happy birthday to you.
      many-many happy returns of the day.

      CHANDER KUMAR SONI,
      L-5, MODEL TOWN, N.H.-15,
      SRI GANGANAGAR-335001,
      RAJASTHAN, INDIA.
      CHANDERKSONI@YAHOO.COM
      00-91-9414380969
      WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

      जवाब देंहटाएं
    20. प्रसून जोशी जी को जन्‍मदिन की बधाई!

      जवाब देंहटाएं
    21. prasann vadnaa joshi ji ,prasann kalam chalaane vaale "prasoon ji joshi "jiyo isi saarthaktaa ke saath .
      veerubhai1947.blogspot.com

      जवाब देंहटाएं
    22. प्रसून जी को जन्म दिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz