"वीपिंग फिग"( Ficus benjamina)

ये बरगद परिवार का पेड़ है.....आप देख सकते हैं, की, इसकी जड़ें, तनेपरसे निकल के गमले की मिट्टी में पहुँची हैं...कभी इससे अधिक साफ़ तस्वीर पोस्ट कर दूँगी...इसी पौधेकी...ये तस्वीर लिए २० साल हो गए हैं!
इसपे सीधे "फल" लगते हैं, फूल नही..."गूलर का फूल" कैसे निकला, ये कहावत, इन्हीं दरख्तों पर से ईजाद हुई है...! इन फलों के तथा घनी छाया के कारन इनपे खूब परिंदे आते हैं....परिंदों के कारण इसके नीचे की मिट्टी बेहद लाभ दायक बन जाती है...गर थोड़ी खोद के अन्य पौधों में डाली जाय तो चंद दिनों में कमाल नज़र आता है...

4 टिप्‍पणियां:

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz