भारत सरकार की कर्ज माफी की योजना मे किसानो को पहली किस्त ३० सितम्बर २००८ को चुकानी थी लेकिन वही समय किसानो के लिए फसल मे पैसा लगाने का है. जब यह बात वित्त मंत्री महोदय के संज्ञान में लाई गयी तो पिछले सप्ताह सरकार ने फैसला लिया कि पहली किश्त चुकाने की अंतिम तिथि ३१ मार्च की जाती है. सरकार के इस निर्णय से एक ओर जहां प्रत्यक्ष मे किसानो को राहत मिली है वही बैंक भी ऐसे खातो को फिलहाल स्टैण्डर्ड खातो मे रख सकेंगे. सरकार की इस पहल से चुनावों से पूर्व पुनः ऐसी ही किसी नयी घोषणा की अटकले भी लगाई जा रही हैं. पिछली घोषणा से ही कृषि ऋण को चुकाने की प्रवृति मे काफी गिरावट आयी है नयी घोषणा बांको के लिए बसूली को बहुत मुश्किल कर देगी.
स्क्रैप पोस्ट करें रद्द करें
स्क्रैप पोस्ट करें रद्द करें
चलो कुछ समय के लिए तो राहत मिली ...
जवाब देंहटाएंअनिल कान्त
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति