गुजरे जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मनोरमा का शुक्रवार को यहां संक्षिप्त बीमारी के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थीं। उनकी अंतिम फिल्म पिछले वर्ष आई 'वाटर' थी, जिसमें उन्होंने विधवा आश्रम की मुखिया की भूमिका निभाई थी।
लाहौर [अब पाकिस्तान में] में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली मनोरमा ने राजा नक्सर से निकाह किया था। दोनों विभाजन के बाद भारत आ गए थे, जहां राजा निर्माता बन गए। मनोरमा ने कई फिल्मों में खलनायिका और हास्य चरित्रों को साकार किया था। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में सीता और गीता, एक फूल दो माली, दो कलियां, कारवां आदि थीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हालांकि मनोरमा अपनी भूमिकाओं में टाइप्ड हो गयी थीं और उनके अभिनय में वैराइटी ज्यादा नहीं थी, पर मुझे फिल्म 'दस लाख' में उनका अभिनय भूलता नही है. शायद इसी भूमिका की लोकप्रियता ने उन्हे टाइप्ड बना दिया था.
जवाब देंहटाएंइसी फिल्म में उन पर फिल्माये गये गाने अत्यंत लोकप्रिय हुए थे.
हास्य जगत का एक सितारा चला गया.
श्रृद्धांजली.
जवाब देंहटाएंश्रद्धांजलि ... उनका आंखें तरेर कर बोलना डराता था बचपन में।
जवाब देंहटाएंपरम पिता परमात्मा उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे....
जवाब देंहटाएंदिवंगत आत्मा को शांति दे...श्रद्धांजलि.
जवाब देंहटाएंनिश्चित रूप से हास्य जगत का एक सितारा चला गया.इश्वर उनकी आत्मा को शांति दे !
जवाब देंहटाएं