Tata Indica लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Tata Indica लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

क्‍या मेरी टाटा इंडिका कार आज मुझे टाटा करने के मूड में थी

मेरी क्‍या गलती है
आज शाम को सीरी फोर्ट स्थित अपने कार्यालय से घर वापसी पर कमला नेहरू कॉलेज की लाल बत्‍ती से दांये मुड़ते ही मेरी चर्चित टाटा इंडिका जीएलजी डी एल 3 सी ए वाई 5018 कार के बोनट से धुंआ निकला शुरू हो गया। गाड़ी रोक कर, बोनट खोलकर देखा, तो अंदर जहां पर सेल्‍फ होता है, वहां पर वायरिंग में आग लगी हुई थी, जिसे मैंने तुरंत बुझा दिया। शुक्रवार का दिन होने के कारण शुक्र यह रहा कि सेंट्रल लॉकिंग ने काम करना बंद नहीं किया। अन्‍यथा अपनी सीट के साथ रखे लकड़ी के मजबूत मोटे डण्‍डे से शीशा तोड़कर बाहर निकलना पड़ता। तिराहा होने के कारण भीड़ लगी परंतु जल्‍दी ही छंट भी गई क्‍योंकि धुंआ अधिक था, आग कम और हवा में रबड़ की जलन की गंध फैल गई। टाटा मोटर्स के सान्‍या ऑटोमोबाइल्‍स सर्विस सेंटर, ओखला में फोन करने पर बतलाया गया कि हेल्‍पलाईन सेवा कल मिल पाएगी। तब तक इंतजार करें। आफिस फोन करके चार साथियों को बुलाया और धकेल कर वापिस सीरी फोर्ट सभागार के गेट नंबर 1 की पार्किंग में पहुंचाया। कार वहीं पर टाटा सर्विस सेंटर के कारिन्‍दों का इंतजार कर रही है। वे कल ही आयेंगे, यह मैंने कार को नहीं बतलाया है।
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz